सरकार का सियापा कर फूंकी शिक्षा मंत्री की अर्थी

¨चटू पार्क के समक्ष अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री की अर्थी जलाकर रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अध्यापक नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार 10 वर्ष की सेवाएं कुएं में डालकर अध्यापकों को विभाग में रेगुलर करने की बजाय मौजूदा वेतन पर 75 प्रतिशत कट लगाकर वेतन लेने के लिए मजबूर कर रही है। 8 माह से वेतन न मिलने के कारण जहां पहले दशहरा, दीवाली, नववर्ष व अब लोहड़ी व माघ के त्योहार भी मायूसी भरे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 04:20 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 04:20 PM (IST)
सरकार का सियापा कर फूंकी शिक्षा मंत्री की अर्थी
सरकार का सियापा कर फूंकी शिक्षा मंत्री की अर्थी

जागरण संवाददाता, बरनाला : ¨चटू पार्क के समक्ष अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री की अर्थी जलाकर रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अध्यापक नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार 10 वर्ष की सेवाएं कुएं में डालकर अध्यापकों को विभाग में रेगुलर करने की बजाय मौजूदा वेतन पर 75 प्रतिशत कट लगाकर वेतन लेने के लिए मजबूर कर रही है। 8 माह से वेतन न मिलने के कारण जहां पहले दशहरा, दीवाली, नववर्ष व अब लोहड़ी व माघ के त्योहार भी मायूसी भरे हैं। जिसके रोष में सांझा अध्यापक मोर्चा के नेतृत्व में किसानों, मुलाजिमों के सहयोग के साथ अध्यापकों ने ¨चटू पार्क के समक्ष प्रदेश सरकार का पिट सियापा करके शिक्षा मंत्री की अर्थी जलाई। उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को मुख्यमंत्री के शहर पटियाला में प्रदेश स्तरीय रैली करके कांग्रेस सरकार को वादे पूरे करवाने के लिए मजबूर किया जाएगा व मांगों की पूर्ति तक संघर्ष को ओर तीव्र किया जाएगा। इस अवसर पर भाकियू से जरनैल ¨सह, लोकतांत्रिक अधिकार सभा से बलवंत, राजीव कुमार, बलदेव, कमलदीप, सोहन ¨सह, रमनदीप, अशोक कुमार, जगजीत ठीकरीवाला, रामेश्वर, अमनदीप कौर, राजविंदर कौर, रजनी, अशोक बाला उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी