सड़क पर वाहन खड़े करने से लग रहा जाम

जागरण संवाददाता, बरनाला : धनौला रोड़ फाटक अंडरपास के दुकानदारों ने एसबीआई बैंक, मेन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 04:21 PM (IST)
सड़क पर वाहन खड़े करने से लग रहा जाम
सड़क पर वाहन खड़े करने से लग रहा जाम

जागरण संवाददाता, बरनाला : धनौला रोड़ फाटक अंडरपास के दुकानदारों ने एसबीआई बैंक, मेन ब्रांच बरनाला के समक्ष ट्रैफिक कारण दुकानदारों को आ रही समस्याओं संबंधी डीसी बरनाला धर्मपाल गुप्ता को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर दुकानदार राजेश कुमार, नवनीत गोयल, जितेंद्र गोयल, धर्मपाल चौधरी, संजय बांसल, सुखदेव राम, संजीव बांसल, बंटी कुमार, नरेंद्र कोटिया, चंदर मोहन, उत्तम बांसल, कृष्ण चंद आदि ने बताया कि उनकी दुकानों के साथ एसबीआइ बैंक मेन ब्रांच है, बैंक आने आने वाले लोगों द्वारा अपने वाहन उनकी दुकानों के समक्ष खड़े कर दिए जाते है व कई व्हीकल तो सड़क बीच ही खड़े कर दिए जाते है, अगर वह किसी को वाहन साइड पर करने के लिए कहते है, तो उलटा वाहन चालकों द्वारा उनसे लड़ाई झगड़ा किया जाता है व गाली गलौच किया जाता है, जिस कारण उनकी दुकानदारी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा बैंक में जो कैश वैन आती है, वह कई-कई घंटे उनकी दुकानों के आगे खड़ी रहती है, अगर इनको वह गाड़ी साइड पर करने के लिए कहते है, तो उलटा उन्हें ही बुरा भला कह कर कानून का पाठ पढ़ाया जाता है, जिस कारण उन्हें बहुत परेशानी होती है। इस बैंक के कारण यहां ट्रैफिक की समस्या हमेशा रहती है। उन्होंने मांग की बैंक में आने वाहनों के खड़ा करने की समस्या का समाधान किया जाएं या यहां कोई पक्के मुलाजिम की ड्यूटी लगाई जाएं, ताकि कोई लड़ाई झगड़ा ना हो।

chat bot
आपका साथी