श्री बाला जी दरबार के मुकट व छत्र का होगा चांदी से श्रृंगार

श्री बाला जी धाम रामबाग बरनाला में श्री बाला जी दरबार में मुकट व छत्र चढ़ाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 03:25 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 03:25 PM (IST)
श्री बाला जी दरबार के मुकट व छत्र का होगा चांदी से श्रृंगार
श्री बाला जी दरबार के मुकट व छत्र का होगा चांदी से श्रृंगार

संवाद सूत्र, बरनाला :

श्री बाला जी धाम रामबाग बरनाला में श्री बाला जी दरबार में मुकट व छत्र का चांदी से श्रृंगार किया जा रहा है। इससे पहले दरबार को चांदी से श्रृगार करके सजाया गया है। प्रधान ज्ञान चंद उप्परी व चेयरमैन रामेश्वर रामू ने बताया कि श्री बाला जी ट्रस्ट व रामबाग कमेटी द्वारा श्री बाला जी धाम में श्री बाला जी दरबार के मुकट व छत्र को चांदी से सजाया जा रहा है। जिसको लेकर श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा अनुसार चांदी भेंट करना शुरु कर दिया है व तैयारियां जोरो पर चल रही है। इससे पहले श्री बाला जी दरबार को चांदी से श्रृंगार करवाया गया है व जिसमें करीब 20 किलो चांदी लगाई जा रही है। उन्होने कहा कि कोई भी बाला जी भक्त चांदी के सहयोग के लिए दरबार में आकर मिल सकता है। इस अवसर पर प्रधान ज्ञान चंद उप्पली, अमरजीत कालेका, पंडित गिरधारी लाल जी, रामेश्वर रामू, रमेश मंगला, संजीव ढंड, नवीन वीनू, विमल जैन, राजिदर गोयल, अश्वनी कांसल, मनीश मंटू, सतीश बांसल, अमृतलाल, यशपाल, अमरदीप भोला आदि उपस्थित थे।

श्री बाला जी ट्रस्ट द्वारा लंगर में निभाई सेवा

संवाद सूत्र, बरनाला :

पक्का कॉलेज रोड प्राचीन गौशाला बरनाला में गोपाष्टमी को लेकर गौशला प्रबंधन द्वारा अष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए अटूट भंडारा चलाया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा भंडारा का प्रसाद लिया। इस भंडारा की सेवा विनोद सिगला बैग्लोर वालों द्वारा की गई। जिसमें राजीव सिगला रिकू, अजय सिगला बिट्टू द्वारा सेवा की गई। इस भंडारा में श्रद्धालुओं को भंडारा वितरीत श्री बाला जी ट्रस्ट द्वारा निभाई गई। जिनके द्वारा पक्तियों में श्रद्धालुओं को भंडारा दिया गया व गोपाष्टमी पर सेवा निभाई गई। इस अवसर पर प्रधान ज्ञान चंद उप्पली, अमरजीत कालेका, रामेश्वर रामू, रमेश मंगला, संजीव ढंड, अजै बिट्टू सिगला, राजीव रिकू सिगला, प्रधान भुपिदर जिदल, अजय बांसल, मास्टर हेम राज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी