सुरिदरपाल बाला आप छोड़ कांग्रेस में शामिल

बरनाला आम आदमी पार्टी को धनौला में उस समय बड़ा झटका लगा जब सुरिन्दरपाल बाला कई परिवारों को साथ लेकर अपने साथियों सहित लोक सभा हलका संगरूर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में काग्रेंस पार्टी में शामिल हो गए। इस अवसर पर ट्रक यूनियन धनौला के पूर्व प्रधान सुरिन्दरपाल बाला चित्रकार भुपिन्दर सिंह धालीवाल परमदीप सिंह पंमा प्रधान जैदेव शर्मा विजय कुमार बूटा सिंह राकेश कुमार रूबी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:24 AM (IST)
सुरिदरपाल बाला आप छोड़ कांग्रेस में शामिल
सुरिदरपाल बाला आप छोड़ कांग्रेस में शामिल

संवाद सूत्र धनौला, बरनाला :

आम आदमी पार्टी धनौला इकाई सुरिन्दरपाल बाला अपने साथियों सहित लोकसभा हलका संगरूर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस अवसर पर ट्रक यूनियन धनौला के पूर्व प्रधान सुरिन्दरपाल बाला, चित्रकार भूपिन्दर सिंह धालीवाल, परमदीप सिंह पंमा, प्रधान जैदेव शर्मा, विजय कुमार, बूटा सिंह, राकेश कुमार, रूबी, बंटी बब्बू मित्तल, गग्गू, पप्पी सिगला, सुखपाल सिंह, जीवन कुमार आदि कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कमेडी कलाकारों द्वारा लोगों को चुटकुले सुना कर गुमराह किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी