एसएसडी कॉलेज विद्यार्थी खेलों में अव्वल

बरनाला पवन सेवा समिति स्कूल फार डैफ बरनाला व पंजाब डैफ एंड डंब स्पोट्स एसोसिएशन पटियाला द्वारा आयोजित एसएसडी कालेज में पहली पंजाब स्टेट डैफ सीनियर जूनियर एंड सब-जुनियर गेमज चेंपियनशिप के पहले दिन डीएसपी महल कलां प्रज्ञा जैन व एडवोकेट शिव दर्शन शर्म ने हरी झंडी देकर खेलों का अगाज किया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 12:46 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:09 AM (IST)
एसएसडी कॉलेज विद्यार्थी खेलों में अव्वल
एसएसडी कॉलेज विद्यार्थी खेलों में अव्वल

संवाद सूत्र, बरनाला : पवन सेवा समिति स्कूल फार डैफ व पंजाब डैफ एंड डंब स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन पटियाला के सहयोग से एसएसडी कॉलेज में पहली पंजाब स्टेट डैफ सीनियर, जूनियर एंड सब-जूनियर गेम्स चैंपियनशिप करवाई गई। पहले दिन डीएसपी महल कलां प्रज्ञा जैन व एडवोकेट शिव दर्शन शर्मा ने खेलों का आगाज किया। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। खेल के पहले दिन फाजिल्का, बठिडा, रोपड़, चंडीगढ़, पटियाला, संगरूर, जालंधर के खिलाड़ियों ने शाटपुट, लांग जंप, बालीबॉल, फुटबाल में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी