पानी की टंकी पर चढ़े विद्यार्थी आश्वासन के बाद उतर गए

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों ने बाबा जीवन सिंह स्टूडेंट लीग पंजाब के नेतृत्व में शिवालय कॉलोनी सेखवां पत्ती रोड पर पानी की टंकी पर चढ़े।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 11:31 PM (IST)
पानी की टंकी पर चढ़े विद्यार्थी आश्वासन के बाद उतर गए
पानी की टंकी पर चढ़े विद्यार्थी आश्वासन के बाद उतर गए

संवाद सूत्र, बरनाला : अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों ने बाबा जीवन सिंह स्टूडेंट लीग पंजाब के नेतृत्व में शिवालय कॉलोनी सेखवां पत्ती रोड पर पानी की टंकी पर पांच अगस्त सुबह 10 बजे चढ़ कर एसडी कॉलेज प्रिसिपल व जिला प्रशासन के खिलाफ शुरू किया प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान श्री गुरु रविवास वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान जगतार सिंह अपने साथियों सहित पहुंचकर प्रदर्शन का समर्थन किया। मंगलवार को दूसरे दिन विद्यार्थियों के अभिभावक भी प्रदर्शन में शामिल हुए, बोले-जब तक उनके बच्चे घर नहीं जाएंगे, तब तक वह यह रोष प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस अवसर पर सफाई सेवक यूनियन के प्रधान रमेश कुमार, बाबा जीवन सिंह, लक्ष्मण सिंह सहोता, मोहन सिंह माझी, डॉक्टर रमेश कुमार हमदर्द, परमजीत सिंह कैरे, रिटायर्ड प्रिसिपल ज्ञान सिंह, जय राम सिंह, प्रदीप सिंह, हरी बहुजन मुक्ती मोर्चा मानसा आदि ने इस रोष प्रदर्शन में विद्यार्थियों का समर्थन किया। मौके पर एसडीएम बरनाला संदीप कुमार, डीएसपी राजेश कुमार छिब्बर, थाना सिटी-1 के प्रभारी गुरवीर सिंह उपस्थित थे। एसडीएम के आश्वासन उपरांत व कॉलेज प्रिसिपल रमा शर्मा, जितेंदर शर्मा द्वारा लिखित दिए जाने उपरांत विद्यार्थी 27 घंटे 45 मिनट के बाद टंकी से नीचे उतरे। एसडीएम द्वारा विद्यार्थियों से 12वीं की परीक्षा उपरांत किसी भी फील्ड में एडमिशन लेने के लिए जैसे बीए भाग-1, बीएससी-भाग-1 आदि में 2000 सिक्योरिटी व प्रति सेमेस्टर 120 फार्म फीस ली जाएगी। भाग-1 की कक्षा पूरी होने उपरांत भाग-2 की एडमिशन लेते समय विद्यार्थियों को 2000 सिक्योरिटी फीस नहीं देनी पड़ेगी व फार्म फीस से एडमिशन लेनी पड़ेगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी