सर्वहितकारी विद्या मंदिर में खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई

सर्वहितकारी विद्या मंदिर में विद्या भारती की नीति अनुसार 33वीं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 03:50 PM (IST)
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई
सर्वहितकारी विद्या मंदिर में खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई

जागरण संवाददाता, बरनाला

सर्वहितकारी विद्या मंदिर में विद्या भारती की नीति अनुसार 33वीं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 12 विभागों के 341 विद्यार्थियों की प्रतिभागिता रही। खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन की शुरुआत डाक्टर आरसी बांसल व उत्तर क्षेत्र के सह संगठन मंत्री बालकृष्ण, सर्वहितकारी शिक्षा समिति के महामंत्री प्रोफेसर नवदीप शेखर ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके की।

खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी सतपाल बांसल, प्रांतीय खेल अधिकारी रणवीर सिंह, मानसा विभाग प्रमुख जगदीप पटियाला व भिक्खी विद्यालय के प्रधानाचार्य गगन परासर, बरनाला प्रबंध समिति के प्रधान एडवोकेट जीवन कुमार मोदी, प्रबंधक अभय जिदल, प्रधानाचार्य डॉक्टर संजीव चंदेल व समूह प्रबंधक समिति सदस्य उपस्थित रहे। प्रबंधक समिति प्रधान जीवन कुमार मोदी ने सिरोपा व श्रीफल देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर संजीव चंदेल ने आए हुए सभी मुख्य मेहमानों, निर्णायकों, विभाग प्रमुखों एवं भैया बहनों का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत व हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण व शपथ ग्रहण से की गई। योगाचार्य डाक्टर रोशन लाल ने शंख बजाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य मेहमान आरसी बांसल ने विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि हमें ऐसे ही खेलों में भाग लेते रहना चाहिए और अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए।

प्रांतीय सह संगठन मंत्री बालकृष्ण, जीवन कुमार मोदी ने आए हुए सभी मेहमानों, निर्णायकों, विभाग प्रमुखों का विद्यालय पहुंचने पर धन्यवाद किया। विद्यालय के कोच मंजीत व अनिल की देखरेख में यह उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी