वोट के प्रति जागरूक करने वाली वैन को किया रवाना

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने लोगों को वोट संबंधी जागरूक करने के लिए वैन रवाना की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 04:30 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:21 PM (IST)
वोट के प्रति जागरूक करने वाली वैन को किया रवाना
वोट के प्रति जागरूक करने वाली वैन को किया रवाना

जागरण संवाददाता, बरनाला :

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने लोगों को वोट संबंधी जागरूक करने वाली वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान डीसी तेज प्रताप फूलका ने बताया कि एक जनवरी 2021 के अधार पर फोटो वोटर सूची की प्राथमिक प्रकाशन का प्रोग्राम 16 नवंबर से शुरू हो चुका है। फोटो वोटर सूची की स्पेशन सर्जरी संशोधन भारत चुनाव कमिशन द्वारा 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक करवाने संबंधी प्रोग्राम जारी किया गया है। पांच दिसंबर व छह दिसंबर को सभी पोलिग स्टेशनों पर स्पेशल कैंप लगाए जा रहे हैं, पोलिग बूथों से संबंधित बीएलओ सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक उपस्थित रहकर आम लोगों से दस्ती फार्म प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करता है, उसने अभी तक अपनी वोट रजिस्टर्ड नहीं करवाई तो वह विशेष कैंपों का लाभ ले सकता है। उन्होंने कहा कि ज्यादा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 व आफिस के समय कभी भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा यदि किसी को कोई परेशानी आ रही है तो व बीएलओ से भी मिल सकता है।

वोट हर नागरिक का अधिकार है, सरकार व प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी भारतीय नागरिक अपने इस अधिकार से वंचित न रहे, क्योंकि वोट की ताकत से ही देश की सरकार चुनी जाती है।

इस अवसर पर एडीसी आदित्य डेचवाल, सहायक कमिश्नर अशोक कुमार, डीडीपीओ संजीव कुमार, चुनाव कानूनगो मनजीत सिंह, चुनाव क्लर्क गुरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी