बरनाला में लाखों रुपये की लागत से लगे साइन बोर्ड टूटने शुरू

नगर कौंसिल द्वारा लाखों की लागत से शहर के विभिन्न वार्डों में लगाए साइन बोर्डों का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि यह बोर्ड अब टूटने शुरू हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 06:15 PM (IST)
बरनाला में लाखों रुपये की लागत से लगे साइन बोर्ड टूटने शुरू
बरनाला में लाखों रुपये की लागत से लगे साइन बोर्ड टूटने शुरू

अरिहंत गर्ग, बरनाला

नगर कौंसिल द्वारा लाखों की लागत से शहर के विभिन्न वार्डों में लगाए साइन बोर्डों का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि यह बोर्ड अब टूटने शुरू हो गए हैं। स्थानीय जंडावाला रोड पर स्थित वार्ड नंबर-14 मौड़ां वाली कुटिया को जाती गली के बाहर लगा बोर्ड टूट गया है। इससे पहले सदर बाजार में जिदा-कुंजी वाला मोर्चा व बांसा वाला मोर्चा का भी बोर्ड टूट गया था। हालांकि नगर कौंसिल ने टूटे बोर्डो की मरम्मत करवा दी कितु लोगों का कहना है कि यह बोर्ड लोगों की सहुलियत के लिए नहीं बल्कि नगर कौंसिल के अधिकारियों की जेबें गर्म करने का जरिया हैं।

नगर कौंसिल ने जहां साइन बोर्ड की कीमत 3600 रुपये के करीब बताई थी वहीं वार्ड नंबर-16 से आजाद पार्षद हेमराज गर्ग ने इससे कहीं गुना अच्छी क्वालिटी का बोर्ड मात्र 2250 के करीब रुपये में लगाया था जिसे नगर कौंसिल ने अवैध बताते हुए उखाड़ दिया था। ------------------------ जब एक मौजूदा पार्षद इतने सस्ते दाम में इससे अच्छी क्वालिटी का बोर्ड मुहैया करवा रहा है तो नगर कौंसिल की ऐसी क्या मजबूरी है जो महंगे दाम पर बोर्ड खरीदे गए। --महेश कुमार लोटा, सीनियर कांग्रेसी नेता

----------------- बोर्ड टूटने संबंधी उन्हें कोई पता नहीं है। कृप्या बताएं कि कहां पर बोर्ड टूटा है। उसे तुरंत सही करवाया जाएगा।

-- गुरजीत सिंह रामणवासिया, नगर कौंसिल अध्यक्ष

chat bot
आपका साथी