कांग्रेस के खिलाफ शिअद का धरना कल

जागरण संवाददाता बरनाला शिरोमणी अकाली दल बादल की एक विशेष बैठक शिअद नेता दविदर सिंह ने धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 06:17 AM (IST)
कांग्रेस के खिलाफ शिअद का धरना कल
कांग्रेस के खिलाफ शिअद का धरना कल

जागरण संवाददाता, बरनाला : शिरोमणी अकाली दल बादल की एक विशेष बैठक शिअद नेता दविदर सिंह बीहला के नेतृत्व में बाबा गांधा सिंह गुरुद्वारा में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए शिअद नेता दविदर सिंह बीहला ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल ने आटा दाल स्कीम, सकालरशिप स्कीम व अनेकों स्कीम लोगों की भलाई के लिए शुरू की थी। जिसको कांग्रेस की सरकार ने आते ही बंद कर दिया है। जिसके कारण लोगों के सामने कांग्रेस का यह चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। उन्होंने कहा कि शिअद द्वारा लोगों की भलाई के लिए शुरु स्कीमों को कांग्रेस की तरफ से बंद करने पर बैठक में फैसला किया गया है कि 18 अगस्त को कांग्रेस के खिलाफ जगह-जगह रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। इस अवसर पर साबका विधायक शिअद संत बलवीर सिंह घुंनस, इक्बाल सिंह, शिअद नेता दरबारा सिंह गुरु, संत टेक सिंह धनौला, बलदेव सिंह चूंघा, सतनाम सिंह राही, शिअद नेता कुलवंत सिंह कीतू, संजीव शोरी, परमजीत ढिल्लों, परमजीत सिंह खालसा, बीरइंद्र सिंह जैलदार, रुपिदर ढिल्लों के अलावा अन्य शिअद के वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी