सवर्ण वर्ग को दस फीसद आरक्षण का फैसला सराहनीय

अहमदगढ़ (संगरूर) केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सवर्ण जाति की उस मांग को पूरा किया, जो सवर्ण जाति के लोगों पिछले कई दशकों से केंद्र की पिछली कांग्रेसी सरकार से कर रहे थे। कांग्रेस सरकार सवर्ण जाति के लोगों की वोट लेकर राज करती आ रही है। इन शब्दों का प्रकटावा जिला संगरूर मीडिया सैल प्रधान प्रमोद गुप्ता व जिला संगरूर युवा मोर्चा के उपप्रधान पार्षद भोजराज शर्मा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 04:01 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 04:01 PM (IST)
सवर्ण वर्ग को दस फीसद आरक्षण का फैसला सराहनीय
सवर्ण वर्ग को दस फीसद आरक्षण का फैसला सराहनीय

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सवर्ण जाति की उस मांग को पूरा किया, जो सवर्ण जाति के लोगों पिछले कई दशकों से केंद्र की पिछली कांग्रेसी सरकार से कर रहे थे। कांग्रेस सरकार सवर्ण जाति के लोगों की वोट लेकर राज करती आ रही है। इन शब्दों का प्रकटावा जिला संगरूर मीडिया सेल प्रधान प्रमोद गुप्ता व जिला संगरूर युवा मोर्चा के उपप्रधान पार्षद भोजराज शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब व आर्थिक तौर पर कमजोर सवर्ण जाति के लोग जिनकी आमदन 8 लाख तक है को 10 प्रतिशत आरक्षण नौकरियां व उच्च शिक्षा संस्थाओं में दिया है। इससे इन लोगों का जीवन स्तर ऊंचा होगा। मोदी सरकार के इस फैसले से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। नरेंद्र मोदी द्वारा सब का विकास, सब का साथ का नारा पूरा किया गया है। मोदी सरकार के इस फैसले से विरोधी पार्टियों में हलचल मच गई है, क्योंकि इन पार्टियों ने हमेशा सवर्ण जाति को पिछाड़ कर रखा है। इस अवसर पर रमेश घई, प्रधान अवतार वड़िग, कीर्ति शर्मा, विनोद तिवाड़ी, युवा मोर्चा प्रधान राजन घई, ¨नदी नंद चाहल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी