व्यापार मंडल ने फिल्म पद्मावती के विरोध में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बरनाला : व्यापार मंडल बरनाला द्वारा प्रधान नायब ¨सह काला के नेतृत्व में फिल्म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 07:21 PM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 07:21 PM (IST)
व्यापार मंडल ने फिल्म पद्मावती के विरोध में किया प्रदर्शन
व्यापार मंडल ने फिल्म पद्मावती के विरोध में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बरनाला : व्यापार मंडल बरनाला द्वारा प्रधान नायब ¨सह काला के नेतृत्व में फिल्म पद्मावती के खिलाफ रोष प्रदर्शन व रोष मार्च निकाला, यह रोष मार्च रेलवे स्टेशन से शुरु होकर भगत ¨सह की बुत के पास समाप्त हुआ। इस अवसर पर ¨हदू संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधान नायब ¨सह काला ने कहा कि फिल्म रानी पद्मावती में कुछ गलत सीन दिखाए गए है। उन्होंने कहा कि अगर यह दृष्य नहीं हटाए गए, तो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। समाज सेवी सुख¨वदर भंडारी ने कहा कि सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को पास नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म चलाने से पहले यह फिल्म ¨हदू संगठनों को दिखाकर उनकी तसल्ली प्रगट करवाई जाएं। इस अवसर पर डॉक्टर राजीव शर्मा, सतीश संघेड़ा, महा सचिव अरिहंत गर्ग, गुरदर्शन ¨सह, गोपाल चंद के अलावा अन्य ¨हदू संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी