सड़क में पड़े गड्ढे से हादसा होने का खतरा

कस्बा हंडिआया को बरनाला व बठिडा चंडीगढ़ रोड से मिलाने वाली मुख्य लिक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 11:14 PM (IST)
सड़क में पड़े गड्ढे से हादसा होने का खतरा
सड़क में पड़े गड्ढे से हादसा होने का खतरा

संवाद सूत्र हंडिआया, बरनाला : कस्बा हंडिआया को बरनाला व बठिडा चंडीगढ़ रोड से मिलाने वाली मुख्य लिक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। जिस कारण हंडिआया को आने वाले राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस कारण गड्ढों में गिरने के कारण दो पहिया वाहन चालक व पैदल राहगिर चौटिल हो जाते है। गौर हो कि हंडिआया के नगर पंचायत दफ्तर, पुलिस चौंकी सहित अन्य सरकारी दफ्तरों को जाने के लिए इस लिक सड़क पर से ही गुजरना पड़ता है। परन्तु आज तक कोई भी राजनीतिक या सरकारी अधिकारी की नजर इन गड्ढों पर नहीं पड़ी। विगत कुछ दिनों पहले अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस लिक सड़क पर पड़े गड्ढों में मलबा फेंक दिया गया है, जिस कारण राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

नगर पंचायत हंडिआया के प्रधान अश्वनी कुमार आशू ने कहा कि सड़क पर पड़े मलबों के बारे में तो उनको जानकारी है। परन्तु इसको फेंकने वाले व्यक्ति के बारे जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस लिक रोड का एस्टीमेट बना कर पास करवा लिया है व 31 मार्च से पहले इसको बना दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी