रेलवे लाइनों का जायजा लेते पुश ट्राली का पहिया टूटा, एसएससपी व एसपी घायल

हेमंत राजू बरनाला ट्रैक की जांच करने के दौरान ट्राली का पहिया टूटने से एसएसपी व एसपी घायल।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 05:06 PM (IST)
रेलवे लाइनों का जायजा लेते पुश ट्राली का पहिया टूटा, एसएससपी व एसपी घायल
रेलवे लाइनों का जायजा लेते पुश ट्राली का पहिया टूटा, एसएससपी व एसपी घायल

हेमंत राजू, बरनाला : केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय ने पंजाब में किसानों के धरने के चलते रेलवे ट्रैक क्लीयर करने और रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी चलाने के आदेश जारी किया है। शुक्रवार को किसानों के रेलवे ट्रैक व प्लेटफार्म खाली करने के बाद रेलवे के टेक्निकल विभाग ने ट्रैक का निरीक्षण करना शुरू किया है। वहीं ट्रैक की जांच के लिए एसएसपी संदीप गोयल, एसपी जगविदर सिंह चीमा, डीएसपी लखवीर सिंह टीवाना, सव इंस्पेक्टर बबीता कौर पुश ट्राली पर सवार होकर तपा की तरफ रवाना हो गए, धनौला रेलवे फाटक के नजदीक पहुंचते ही पुश ट्राली का पहिया टूट गया। जिससे एसएसपी व एसपी घायल हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल बरनाला के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया। डाक्टरों ने एसएसपी व एसपी को खतरे से बाहर बताया है, एसएसपी को स्पेशल वार्ड एक तथा एपी को वार्ड दो में शिफ्ट किया गया है।

डा. मनप्रीत सिंह सिद्धू ने कहा कि एसएसपी संदीप गोयल व एसपी जगविदर सिंह चीमा खतरे से बाहर हैं। दोनों को मामूली चोटे आई हैं, जिसका इलाज चल रहा है। आइजी पहुंचे अस्पताल

आइजी जतिदर सिंह औलख ने कहा कि उन्हे जैसे ही इस घटना का पता चला तो वे हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं। दोनों की हालत में सुधार है। वे दोनों रेलवे की सुरक्षा को जांचने के लिए निकले थे कि ये हादसा हो गया। मामले की जांच होगी : डीआरएम

डीआरएम रेलवे डिवीजन अंबाला ने कहा कि रेलवे ट्रैक का निरीक्षण रूटीन वर्क है। कई बार टेक्निकल परेशानी आ जाती है व हादसा हो जाता है। फिर भी इस हादसे में काफी बचाव हो गया है। उनकी तरफ से रेलवे अधिकारियों से मामले में अपडेट लिया जा रहा है। हादसा होने के कारणों की जांच की जा रही है, मामले को लेकर ट्राली पर तैनात कर्मचारियों ेसे पूछताछ की जाएगी। हाल जानने पहुंचे गणमान्य

इस घटना के बाद सिविल अस्पताल बरनाला में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया और प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर सिविल अस्पताल पहुंचे। डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका, एडीसी जनरल आदित्य डेचवाल, एसडीएम वरजीत वालिया, ट्राइडेंट ग्रुप के एडमिन हेड रुपिदर गुप्ता, पुलिस अधिकारी एसपीएच हरवंत कौर, एसपीडी सुखदेव सिंह विर्क, डीएसपी विलियम जेजी, मार्केट कमेटी बरनाला के चेयरमैन अशोक मित्तल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मक्खन शर्मा, पूर्व पार्षद महेश लोटा समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी व राजनीतिक नेता पहुंच हाल जाने।

chat bot
आपका साथी