पंजाब व यूटी मुलाजिमों ने नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाईं

पंजाब के मुलाजिमों के लिए गठित पे कमिशन की अवधि में एक बार फिर बढ़ावा करने के विरोध में मंगलवार को जिले के समूह मुलाजिमों ने पे कमिशन की अवधि बढ़ाने के नोटिफिकेशन की प्रतियां फूंक रोष-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 11:07 PM (IST)
पंजाब व यूटी मुलाजिमों ने नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाईं
पंजाब व यूटी मुलाजिमों ने नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाईं

संवाद सहयोगी, बरनाला

पंजाब के मुलाजिमों के लिए गठित पे कमिशन की अवधि में एक बार फिर बढ़ावा करने के विरोध में मंगलवार को जिले के समूह मुलाजिमों ने पे कमिशन की अवधि बढ़ाने के नोटिफिकेशन की प्रतियां फूंक रोष-प्रदर्शन किया। इससे पहले मुलाजिमों ने डीसी दफ्तर में एकत्रित होकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष रैली की। रैली को संबोधित करते पेंशनर नेता बख्शीश सिंह, पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसिज फेडरेशन के जिला प्रधान अनिल कुमार, मोहन सिंह, मक्खन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार लगातार मुलाजिमों से वादे करके मुकर रही है। हर बार पे कमिशन की रिपोर्ट जारी करने की बजाए इस अवधि में बढ़ावा करके पंजाब के लाखों मुलाजिमों व पेंशनरों को तंग परेशान किया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि अब मुलाजिमों के सब्र का बांध टूट गया है व मुलाजिम आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी मांगों को जल्द मान लेना चाहिए। कर्मचारी इसके विरोध में पिछले काफी समय से विरोध जता चुके हैं। प्रदर्शन करने वालों में हरिदर मल्लियां, खुशिया सिंह, धनवीर सिंह, दर्शन सिंह पंडोरी, रमेश कुमार, दर्शन चीमा ने डीए की किश्तें जारी करने, पे कमिशन की रिपोर्ट जारी करने, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। नेताओं ने कहा कि 16 अप्रैल को पंजाब के मुलाजिम बड़ी गिनती में एकत्रित होकर महाराजा के महल की तरफ कूच करेंगे व पक्के मोर्चे लगाए जाएंगे। इस मौके जगविदर पाल, नत्था सिंह, अजिदर पाल, जुगराज रामा, हरबंस सिंह, बलवंत सिंह, तेजिदर सिंह आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी