टॉयलेट बंद, पब्लिक तंग

क्षेत्र में दैनिक जागरण ने पब्लिक टॉयलेट नहीं होने के समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। नगर कौंसिल ने उस पर संज्ञान लेते हुए दो पब्लिक टॉयलेट पुराने बस स्टैंड के पास व एक बाजार में बनाया परंतु इनको लोगों के लिए अभी तक खोला नहीं गया। जिसके कारण विभिन्न गांवों से आने वाली व लोकल महिलाओं को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 04:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 04:56 PM (IST)
टॉयलेट बंद, पब्लिक तंग
टॉयलेट बंद, पब्लिक तंग

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला) : क्षेत्र में दैनिक जागरण ने पब्लिक टॉयलेट नहीं होने के समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। नगर कौंसिल ने उस पर संज्ञान लेते हुए दो पब्लिक टॉयलेट पुराने बस स्टैंड के पास व एक बाजार में बनाया, परंतु इनको लोगों के लिए अभी तक खोला नहीं गया। जिसके कारण विभिन्न गांवों से आने वाली व लोकल महिलाओं को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। पुराने बस स्टैंड के पास बने पब्लिक टॉयलेट के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि विगत तीन चार माह से इस टॉयलेट को बने हो गए हैं परंतु चलाया नहीं गया। दुकानदार राम कुमार, सुरजीत ¨सह, केवल कुमार, प्रमोद कुमार, बिट्टू आदि ने कहा कि लगता है नगर कौंसिल किसी बड़े नेता से उद्घाटन करने का इंतजार कर रही है। वहीं नगर कौंसिल के ईओ मनप्रीत ¨सह ने कहा कि उक्त पब्लिक टॉयलेट को सीवरेज की लाइन जोड़ने समस्या बनी हुई है, सप्ताह के भीतर काम को निपटा देंगे और दो हफ्ते में लोकार्पित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी