सप्ताह में चार दिन बंद रहती है बिजली, झेलनी पड़ती है परेशानी

तपा बरनाला एक तरफ तो पंजाब सरकार पंजाब बिजली सप्लाई दुरुस्त होने के दावे झूठे निकल रहे हैं। है व बिजली पड़ोसी राज्यों से बहुत ज्यादा महंगी मिल दी जा रही है। दूसरी तरफ बिजली के कट बिना कारण लगाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 04:59 PM (IST)
सप्ताह में चार दिन बंद रहती है बिजली, झेलनी पड़ती है परेशानी
सप्ताह में चार दिन बंद रहती है बिजली, झेलनी पड़ती है परेशानी

संवाद सहयोगी, तपा, बरनाला :

पंजाब सरकार बिजली सप्लाई दुरुस्त होने के दावे कर रही है, जबकि तपा क्षेत्र में हफ्ते चार दिन और लगातार नौ से दस घंटे का कट लगा लोगों को परेशान किया जा रहा है, जबकि कट की सूचना दो से तीन घंटे की दी जाती है।

इस बारे में सिटी वेलफेयर सोसायटी तपा के अध्यक्ष सतपाल गोयल ने कहा कि विगत डेढ़ वर्ष से पावरकॉम ने ठेका देकर क्षेत्र के सभी खंभे, ट्रांसफार्मर व तारे बदल दी हैं, फिर मरम्मत के लिए कट लगाना सोचने को मजबूर कर देता है, जबकि अभी बिजली की खपत भी घरों में बहुत कम हैं, क्योंकि न ठंडक प्रदान करने वाले उपकरण उपयोग में आ रहे और न ही गर्मी प्रदान करने वाले।

एसई बरनाला गफूर मोहम्मद ने कहा कि कुछ कट तो रिपेयर के लिए लगाएं जाते हैं, जब उन्हें बताया गया कि ऐसा लगभग सप्ताह में लगभग चार दिन होता है, तो उन्होंने कहा कि वह इसके बारे में पता करेंगे।

chat bot
आपका साथी