एसडी रेलवे फाटक पर चला मरम्मत कार्य, राहगीर हुए परेशान

संवाद सहयोगी बरनाला एसडी कॉलेज रेलवे फाटक को जरूरी मरम्मत के चलते तीन दिन के लिए बंद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:10 AM (IST)
एसडी रेलवे फाटक पर चला मरम्मत कार्य, राहगीर हुए परेशान
एसडी रेलवे फाटक पर चला मरम्मत कार्य, राहगीर हुए परेशान

संवाद सहयोगी, बरनाला : एसडी कॉलेज रेलवे फाटक को जरूरी मरम्मत के चलते तीन दिन के लिए बंद किया गया है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अधिकतर लोग फाटक से पहले ही वाहन खड़ा कर आगे जाकर अपना कामकाज निपटा रहे हैं।

इस फाटक के दोनों तरफ घनी आबादी है व कालोनियों है। जिसमें मुख्य लक्खी कॉलोनी, गोबिदर कालोनी, राही बस्ती समेत केसी रोड की प्रमुख गलियां शामिल हैं। जिसमें करीब 20 से 30 हजार आबादी है। ऐसे में अब लोगों को या तो सामान की खरीदारी के लिए वाहन फाटक पर पार्क करके पैदल गुजरना पड़ रहा है व फाटक से दूसरी पार करीब डेढ़ से दो किमी रास्ता तय करना पड़ रहा है। गौर हो कि डबल ट्रैक का काम मुकम्मल के बाद इस फाटक को पक्के तौर पर बंद करने को लेकर विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है, इससे 7 साल पहले भी फाटक बंद किया गया था, परंतु विरोध के कारण बंद नहीं हुआ। शनिवार व रविवार को लोग पूरा दिन परेशान हुए, वहीं आज वर्किंग डे होने के कारण ज्यादा परेशानी आएगी।

डीआरएम अंबाला डिवीजन जीएम सिंह व सीनियर डिवीजनल इंजीनियर राजिदर गर्ग ने बताया कि जरूरी मरम्मत के चलते 21 सितंबर तक के लिए बंद किया गय है। मंगलवार को दोबारा चालू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी