पराली जलाने से रोकने पहुंचे अधिकारियों को बनाया बंधक

पराली जलाने के मामले में घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों को बनाया बंधक पराली जलाने के मामले में घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों को बनाया बंधक पराली जलाने के मामले में घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों को बनाया बंधक पराली जलाने के मामले में घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों को बनाया बंधक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 07:25 PM (IST)
पराली जलाने से रोकने पहुंचे अधिकारियों को बनाया बंधक
पराली जलाने से रोकने पहुंचे अधिकारियों को बनाया बंधक

संवाद सूत्र भदौड़, बरनाला : भदौड़ में लगाए गए क्लस्टर अफसर चंचल ¨सह जेई को सेटेलाइट द्वारा पराली जलाने की सूचना मिली तो उनके द्वारा अनाज मंडी के पास उक्त स्थान पर जाकर मौका ए मुआयना करके देखा तो वहां पर पराली नहीं जल रही थी, जिसके बाद क्लस्टर अफसर चंचल के साथ गए नोडल अफसर साधु ¨सह, सेक्रेटरी भदौड़ सोसायटी, याद¨वद्र ¨सह पटवारी, जगदेव ¨सह व गुरदेव ¨सह को किसान नेताओं ने बंधक बना लिया व जब तक भविष्य में भी किसानों पर पराली को लेकर कार्रवाई नहीं करने का प्रस्ताव लिखकर नहीं दिया तब तक किसानों ने अधिकारियों को बंधक बनाए रखा। जब अधिकारियों द्वारा लिखती तौर पर देने से मना कर दिया तो मामला गर्मा गया। जिसके बाद थाना टल्लेवाल, तपा, भदौड़, शैहना की पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत किया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन डकौंदा, पंजाब किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन उगराहां के नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी