ताजोके पंचायत ने की डीसी से अधिकारी तैनात करने की मांग

बरनाला पंचायत चुनाव हुए अभी दो माह नहीं हुए दो माह में गठित हुई पंचायतों के आपसी मतभेद सामने आने लगे है। जिले के गांव ताजोके की 6सदस्यता पंचायत ने डीसी बरनाला को गांव ताजोके का कामकाज चलाने के लिए अहम अधिकारी तैनात करने के लिए ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 05:40 PM (IST)
ताजोके पंचायत ने की डीसी से अधिकारी तैनात करने की मांग
ताजोके पंचायत ने की डीसी से अधिकारी तैनात करने की मांग

जागरण संवाददाता, बरनाला : पंचायत चुनाव हुए अभी दो माह ही हुए है व गठित हुई पंचायतों के आपसी मतभेद सामने आने लगे हैं। जिले के गांव ताजोके की छह सदस्यीय पंचायत ने डीसी बरनाला को गांव ताजोके का कामकाज चलाने के लिए अहम अधिकारी तैनात करने के लिए ज्ञापन सौपा, जिसकी एक कापी सूचना के लिए चुनाव आयोग पंजाब, सचिव-ग्राम पंचायत विभाग पंजाब, ब्लॉक विभाग व पंचायत अफसर को भी भेजा है। उक्त मामला मौके के सरपंच द्वारा मनमानी करने व पंचायत सदस्यों के साथ मतभेद पैदा करने संबंधी बताया गया है। जिले के गांव ताजोके की पंचायत पर सतपाल पुत्र मनोहर लाल व गुरमीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह ने चुनाव लड़ा था। गुरमीत सिंह सरपंच बन गए थे। जिसके काम की शैली विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए पंचायत के ज्यादातर सदस्य गुरमीत सिंह को सरपंच मानने से मना कर दिया है। गांव ताजोके की पंचायत के छह सदस्यीय में गगनदीप कुमार पुत्र जीवन कुमार, गोबिन्द सिंह पुत्र मंगत सिंह, हरबंस सिंह पुत्र डोगर सिंह उर्फ जरनैल सिंह, परमजीत कौर पत्नी करमजीत सिंह, सिंदर कौर पत्नी गुरतेज सिंह व तेजपाल कौर पत्नी रूप सिंह सिकत सतपाल पुत्र मनोहर लाल ने जिले के डीसी बरनाला को ज्ञापन लिखकर दिया है कि हुई सरपंच के चुनाव को रद किया जाए व दोबारा चुनाव होने तक अहम अधिकारी तैनात किया जाए।

इस संबंध में सरपंच गुरमीत सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक व प्रबंधकीय अधिकारियों की उपस्थिति में हुए थे, जिसमें गांव के लोगों ने खुद वोट डाल उसे गांव का सरपंच बनाया था। उन्होंने कहा कि विकास कार्य में रुकावट डालने के लिए उन पर यह बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे है।

chat bot
आपका साथी