वेबसाइड पर सरकारी नौकरी के मिलेंगे अवसर : सोनाक्षी

संवाद सूत्र बरनाला जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में तैनात प्लेसमेंट अफसर सोनाक्षी ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 10:16 PM (IST)
वेबसाइड पर सरकारी नौकरी के मिलेंगे अवसर : सोनाक्षी
वेबसाइड पर सरकारी नौकरी के मिलेंगे अवसर : सोनाक्षी

संवाद सूत्र, बरनाला : जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में तैनात प्लेसमेंट अफसर सोनाक्षी नंगला ने बताया कि पंजाब सरकार घर-घर नौकरी योजना के तहत वेबसाइड द्धह्लह्लश्चश्च//www.श्चद्दह्मद्मड्डद्व.ष्श्रद्व/ तैयार की गई है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने आप को इस वेबसाइड पर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं, जहां से उनको वेबसाइड के द्वारा सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी व प्राइवेट नौकरी या स्व रोजगार संबंधी नौकरी प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा अपना स्व रोजगार शुरू करने के लिए विभिन्न विभागों से कम ब्याज पर आसान किस्तों द्वारा लोन लेन के लिए आनलाइन लिंक द्वारा पत्र भेजा जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो बरनाला में किसी भी काम वाले दिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 01679-232342 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी