250 ग्राम अफीम सहित आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता बरनाला थाना शैहणा की पुलिस ने एक व्यक्ति को 250 ग्राम अफीम सहित काबू कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 04:20 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 04:20 PM (IST)
250 ग्राम अफीम सहित आरोपित गिरफ्तार
250 ग्राम अफीम सहित आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बरनाला : थाना शैहणा की पुलिस ने एक व्यक्ति को 250 ग्राम अफीम सहित काबू किया है। थाना शैहणा के थानेदार लखविदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड शैहणा नजदीक गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि विधाता रोड पटड़ी नजदीक सलमान खान उर्फ सैटू निवासी नजदीक सोसायटी तूंतड़ा पत्ती शैहणा अफीम सहित आ रहा है। जिस पर पुलिस ने मोटरसाइकिल नंबर पीबी-19एस-4492 पर सवार सलमान खान उर्फ सैटू को 250 ग्राम अफीम सहित काबू कर मामला दर्ज कर लिया है। 240 ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार

थाना तपा की पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि देसराज उर्फ देसा निवासी दानासर बस्ती ढिलवां रोड तपा गांजा बेचने का धंधा करता है। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करके देसराज को काबू करके उसके पास से 240 ग्राम गांजा बरामद कर केस दर्ज किया है। 40 बोतल अवैध शराब सहित दबोचा

थाना भदौड़ की पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित काबू किया है। हवलदार जगदीप सिंह ने बताया कि वह सरकारी गाड़ी में ड्राइवर सिपाही दलजीत सिंह के साथ तीन कोनी भदौड़ में मौजूद थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि गगनदीप सिंह उर्फ गगना निवासी तलवंडी रोड भदौड़ अपने घर में बाहरी राज्य से शराब लाकर बेचने का आदी है। यदि रेड की जाए तो उसे अवैध शराब सहित काबू किया जा सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गगनदीप सिंह के घर रेड करके उससे 40 बोतल अवैध शराब बरामद कर आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी