बरनाला पुलिस ने 400 मोबाइल ढूंढ कर मालिकों को सौंपे

एसएसपी बरनाला संदीप गोयल के नेतृत्व में पुलिस ने अनोखी पहल करते हुए एक वर्ष में जिले के लोगों के गुम हुए 400 मोबाइल फोन ढूंढ कर उनके मालिकों के सुपुर्द किया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 11:27 PM (IST)
बरनाला पुलिस ने 400 मोबाइल ढूंढ कर मालिकों को सौंपे
बरनाला पुलिस ने 400 मोबाइल ढूंढ कर मालिकों को सौंपे

हेमंत राजू, बरनाला

एसएसपी बरनाला संदीप गोयल के नेतृत्व में पुलिस ने अनोखी पहल करते हुए एक वर्ष में जिले के लोगों के गुम हुए 400 मोबाइल फोन ढूंढ कर उनके मालिकों के सुपुर्द किया है। जिले में यह पहला मौका है जब इतनी संख्या में गुम हुए मोबाइलों को पुलिस ने ढूंढा है। पुलिस ने मोबाइल फोन को उनके ईएमईआइ नंबर की सहायता से ट्रेस किया है।

एसएसपी संदीप गोयल ने बताया कि जिन लोगों के मोबाइल फोन रास्ते में कहीं गिर गए थे, गुम हो गए थे अथवा कोई व्यक्ति अपना मोबाइल कहीं पर भूल गया था। मंगलवार को इस तरह के जिले के लोगों के 400 से अधिक मोबाइल ढूंढ कर उनके मालिकों के हवाले किए गए हैं। एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा की कोई भी व्यक्ति पुराना मोबाइल खरीदते समय दुकानदार से बिल अथवा रसीद जरूर लें ताकि बाद में उसे परेशानी न हो। -बॉक्स- मोबाइल फोन प्राप्त करने वाले बरनाला निवासी राजू सिगला ने कहा कि उनका मोबाइल एक वर्ष पहले बठिडा में गुम हो गया था। जिसकी उन्होंने बरनाला सेवा केंद्र में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। तीन दिन पहले उन्हें एसएसपी दफ्तर से फोन आया था कि वह अपने दस्तावेज जमा करवाकर जाएं व मंगलवार को उन्हें एसएसपी ने दिया। - बॉक्स- जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट गुरविदर सिंह गिदी ने कहा कि पुलिस द्वारा मोबाइल लौटाने का किया गया प्रयास अच्छा व सराहनीय कार्य हैं इसकी हमें प्रशंसा करते हुए पुलिस को सहयोग देना चाहिए।

- बॉक्स- सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला के प्रधान एडवोकेट जीवन मोदी ने कहा कि यह पुलिस का अनोखी व सराहनीय पहल हैं व पुलिस का स्वागत किया जाना चाहिए।

-बॉक्स- भगत मोहन लाल सेवा समिति व श्री राम बाग कमेटी बरनाला के महासचिव इंजिनीयर कंवल जिदल ने कहा कि इतनी संख्या में लोगों मोबाइल फोन ढूंढ कर वापस करने पर संगठन उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी