मनरेगा मुलाजिमों ने बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र भदौड़ बरनाला विगत 12-13 वर्ष से ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग अधीन अपनी सेवाएं निभाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 06:10 PM (IST)
मनरेगा मुलाजिमों ने बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन
मनरेगा मुलाजिमों ने बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र भदौड़, बरनाला : विगत 12-13 वर्ष से ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग अधीन अपनी सेवाएं निभा रहे ब्लाक शैहणा के मनरेगा मुलाजिमों ने अपनी मांगों को लेकर बीडीपीओ शैहणा जगराज सिंह को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान गुरदीप दास, एपीओ अमनदीप सिंह, जेई कुलविन्दर सिंह, जेई सतनाम सिंह, मनरेगा सचिव जसमीत सिंह, मनरेगा सचिव गुरमेल सिंह आदि ने बताया कि मनरेगा मुलाजिम पूरा काम कर रहे हैं, फिर भी लगातार नरेगा मुलाजिमों की सेवाओं को रेगुलर करने की मांग को अनदेखा किया गया है। पंचायत विभाग में हर तरह की नई भर्ती रद करके पहले नरेगा मुलाजिमों को रेगुलर किया जाएं। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि उन्हें सर्व शिक्षा अभियान व रमसा अध्यापकों की तर्ज पर मनरेगा मुलाजिमों को जल्द से जल्द रेगुलर करके उनकी मांगों को पूरा किया जाएं। इस अवसर पर मनरेगा सचिव बलविन्दर सिंह, नरेगा सचिव सुखचैन सिंह, नरेगा सचिव गुरदीप सिंह, नरेगा सचिव गुरप्रीत सिंह, नरेगा सचिव गुरमीत सिंह, कंप्यूटर आपरेटर हरविन्दर सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर हरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी