पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए

बरनाला पंजाब सरकार की तरफ से शुरु की मुहिम पंजाब हरियावल को और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 04:10 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 11:49 PM (IST)
पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए
पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए

संवाद सूत्र, बरनाला : पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की मुहिम पंजाब हरियावल को ओर भी बेहतर बनाने के लिए जिला बरनाला के दुकानदारों ने पहले तो अपनी अपनी दुकानों के समक्ष पौधे लगाए व बेसहारा पशुओं से पौधों को बचाने के लिए अब ट्री गार्ड लगाए गए हैं, ताकि इन पौधों को कोई भी नुकसान न हो। दुकानदार मंगत राय मंगा, जंडू, अशोक कुमार, मुनीष कुमार, धर्मेद्र आदि ने कहा कि पंजाब सरकार ने मुहिम शुरू की थी हरियावल पंजाब, जिसके तहत पूरे पंजाब में पौधे लगाए गए थे। इस मुहिम में सहयोग देते हुए दुकानदारों ने मिलकर फैसला किया कि वह अपनी दुकानों के सामने भी पौधे लगाएं व फिर दुकानदारों ने पौधे तो लगा लिए, परंतु दुकानों के समक्ष लगाए पौधों को बेसहारा पशु नुकसान पहुंचाते थे। इसलिए उन्होंने पौधों की सुरक्षा के लिए दुकानदारों ने अब पौधों के आसपास ट्री गार्ड लगवाए। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाएं व उनकी संभाल करें।

chat bot
आपका साथी