सड़क बनवाने के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापन

सड़क के नव-निर्माण के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापनसड़क के नव-निर्माण के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापनसड़क के नव-निर्माण के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापनसड़क के नव-निर्माण के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापनसड़क के नव-निर्माण के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापनसड़क के नव-निर्माण के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापनसड़क के नव-निर्माण के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापनसड़क के नव-निर्माण के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापनसड़क के नव-निर्माण के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापनसड़क के नव-निर्माण के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 07:41 PM (IST)
सड़क बनवाने के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापन
सड़क बनवाने के लिए हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, बरनाला : गांव दराज की मुख्य व गांव के बीच गुजरती सड़क की बुरी हालत से परेशान पंचायत ने हलका इंचार्ज निर्मल ¨सह निम्मा को ज्ञापन दिया। सरपंच क्रम ¨सह ने बताया कि उनके गांव वाली मुख्य सड़क पर फिरनी वाली सड़क का बुरा हाल है, जहां गहरे गड्ढे पड़ चुके हैं। इस कारण कई बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सड़कों का बुरा हाल अकाली सरकार समय से है, जिन्होंने इस की ओरई ध्यान नहीं दिया। हलका इंचार्ज निर्मल ¨सह निम्मा ने पंचायत को विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र ¨सगला को मिलकर यह सड़कों के लिए फंड मंजूर करवाएंगे। इस अवसर पर सीनियर कांग्रेसी नेता हरपाल ¨सह, रछपाल ¨सह दराका, पंच गुरदीप ¨सह, पंच जंटा ¨सह, मास्टर मोहन लाल, दर्शन ¨सह व हरबंस ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी