14 से बरनाला में लगेगा मेगा रोजगार मेला

प्रदेश सरकार द्वारा चलाई 'घर-घर रोजगार' योजना के तहत 14, 17 व 19 फरवरी को आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में मेगा रोजगार मेला लगवाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न नामी कंपनियों द्वारा लगभग 5,000 आसामियों के लिए प्रत्याशियों का चुनाव करेंगी। इसके साथ ही यह मेगा रोजगार मेला 16 फरवरी को आइटीआइ (लड़के) बरनाला में भी लगाया जाएगा। यह बात एडीसी (जनरल) बरनाला रूही दुग्ग ने कही। उन्होंने बताया कि डीसी बरनाला धर्मपाल गुप्ता के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा इस रोजगार मेले के लिए तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही हैं, जिससे अधिक से अधिक व हर वर्ग के बेरोजगार युवक इसका लाभ ले सकें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 08:39 PM (IST)
14 से बरनाला में लगेगा मेगा रोजगार मेला
14 से बरनाला में लगेगा मेगा रोजगार मेला

जागरण संवाददाता, बरनाला : प्रदेश सरकार द्वारा चलाई 'घर-घर रोजगार' योजना के तहत 14, 17 व 19 फरवरी को आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में मेगा रोजगार मेला लगवाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न नामी कंपनियों द्वारा लगभग 5,000 आसामियों के लिए प्रत्याशियों का चुनाव करेंगी। इसके साथ ही यह मेगा रोजगार मेला 16 फरवरी को आइटीआइ (लड़के) बरनाला में भी लगाया जाएगा। यह बात एडीसी (जनरल) बरनाला रूही दुग्ग ने कही। उन्होंने बताया कि डीसी बरनाला धर्मपाल गुप्ता के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा इस रोजगार मेले के लिए तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही हैं, जिससे अधिक से अधिक व हर वर्ग के बेरोजगार युवक इसका लाभ ले सकें। रूही ने बताया कि मेले में नामी कंपनियां जिनमें वेरका, जोमैटो, सविग्गी, हरबालायफ, पुखराज, एल एंड टी, टीसीएस, चीमा बोइलरज, नाहर आदि सहित बड़ी कंपनियां बेरोजगार युवकों को विभिन्न आसामियों पर नौकरियों के लिए चुनेंगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ संबंधित सारी जानकारी पोर्टल पर डाल दी गई है, जहां कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपेक्षित जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस मेगा रोजगार मेले में इंटरव्यू देने के इच्छुक प्रत्याशियों को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो बरनाला में फ्री प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र के युवक लड़के-लड़कियां बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अप्रैल 2018 से लेकर अब तक तकरीबन 1000 युवकों की प्लेसमेंट जिला प्रशासन बरनाला द्वारा करवाई जा चुकी है। जिले के हर बेरोजगार युवक से अपील की कि रोजगार के साधन प्राप्त करने के लिए इस मेगा रोजगार मेले में बढ़ चढ़ कर शमूलियत करें। मेले का मकसद बेरोजगार जिला निवासियों को अपने पैरों पर खडे़ होने के लिए रोजगार के मौके मुहैया करवाना है, जिससे वह मेहनत सदका ऊंची प्राप्तियां हासिल कर सकें। इस अवसर पर प्लेसमेंट अफसर सोनाकक्षी, जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो बरनाला का स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी