बरनाला में मेगा जाब फेयर 27 से

पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के तहत डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका के निर्देशों व कोविड-19 संबंधी जारी हिदायतों की पालना करते हुए जिले में 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मेगा जाब फेयर लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 03:53 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 03:53 PM (IST)
बरनाला में मेगा जाब फेयर 27 से
बरनाला में मेगा जाब फेयर 27 से

संवाद सहयोगी, बरनाला

पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन के तहत डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका के निर्देशों व कोविड-19 संबंधी जारी हिदायतों की पालना करते हुए जिले में 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मेगा जाब फेयर लगाया जाएगा। जिला रोजगार उत्पति, हुनर विकास व सिखलाई अफसर हरप्रीत कौर ने बताया कि जिले में चार रोजगार मेले विभिन्न जगहों पर लगाए जा रहे हैं। 27 व 28 अप्रैल को गुरु गोबिद सिंह कालेज संघेड़ा, 29 अप्रैल को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो बरनाला व 30 अप्रैल को सरकारी आइटीआइ में लगाया जाएगा। मेलों संबंधी पुखराज हेल्थ केयर, एलआइसी व वर्धमान आदि कंपनियों द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दसवीं या इससे अधिक पढ़े-लिखे युवक-युवतियां, आइटीआइ, वेल्डर, मशीनिस्ट, डी•ाल मैकेनिक आदि ट्रेड के उम्मीदवार इन रोजगार मेलों में भाग ले सकते हैं। रोजगार मेलों व रिक्त पदों संबंधी मुकम्मल सूचना विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है व उम्मीदवार 18 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी