शहीद जसमन सिंह का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए गांव ढिलवां निवासी जसमन सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 03:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 03:33 PM (IST)
शहीद जसमन सिंह का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
शहीद जसमन सिंह का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए गांव ढिलवां निवासी जसमन सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचा। शहीद का अंतिम संस्कार गांव के श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। फौजी की टुकड़ी ने हवाई फायर व हथियार उल्टे करके शहीद को सलामी दी। डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका, एसडीएम वरजीत सिंह वालिया, विधायक पिरमल सिंह खालसा, नायब तहसीलदार अवतार सिंह, डीएसपी बलजीत सिंह बराड़, थाना प्रमुख जगजीत सिंह घुमाण, चेयरमैन अमरजीत सिंह धालीवाल, कैप्टन सुखपाल सिंह, जिला रक्षा सैनिक भलाई परमजीत सिंह, नायब सूबेदार अनिल कुमार, कैप्टन अवतार सिंह, परमजीत सिंह, नायब सूबेदार लछमण सिंह, बलजिदर सिंह ने शहीद के पार्थिक शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। गांव की छह पंचायतों द्वारा डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए बताया कि परिवार को एक करोड़ रुपये, सरकारी नौकरी के अलावा जो भी सुविधाएं बनती हैं वह मृतक के परिवार को दी जाएं व शहीद की कोई यादगार व प्रतिमा गांव ढिलवां में बनाई जाए। जसमन सिंह की मृतक देह को उसके पिता अवतार सिंह ने मुखाग्नि दी। अमित सिंह, रणदीप सिंह, सुखविदर सिंह, गुरजंट सिंह, लक्खा सिंह, गोरा सिंह, दलजीत सिंह, बेअंत सिंह, मीत सिंह, चमकौर सिंह, अवतार सिंह, कर्मजीत सिंह, जोगिदर सिंह, गुलाब सिंह, संपूर्ण सिंह, तविदर सिंह, डा. इकबाल सिंह, लखविदर सिंह, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी