भूमि विवाद : एससी वर्ग से संबंधित दंपती ने जमीदार पर घर छीनने का लगाया आरोप, पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़े

बरनाला के नजदीकी गांव नैणेवाल में एक रसूखदार परिवार द्वारा एससी भाईचारे की जमीन हथियाने का आरोप लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 07:04 AM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 07:04 AM (IST)
भूमि विवाद : एससी वर्ग से संबंधित दंपती ने जमीदार पर घर छीनने का लगाया आरोप, पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़े
भूमि विवाद : एससी वर्ग से संबंधित दंपती ने जमीदार पर घर छीनने का लगाया आरोप, पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़े

हेमंत राजू, बरनाला

जिले के नजदीकी गांव नैणेवाल में एक रसूखदार परिवार द्वारा एससी भाईचारे से संबंधित परिवार का घर छीनने व बेटे को पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार से संबंधित दंपती पुलिस प्रशासन से इंसाफ न मिलने का आरोप लगाकर पेट्रोल की बोतलें लेकर पानी की टंकी पर जा चढ़ा।

टंकी पर चढ़े बूटा सिंह व उनकी पत्नी संदीप कौर ने बताया कि गांव का एक जमीदार परिवार पिछले आठ वर्ष से जबरदस्ती उनके घर पर कब्जा करना चाहता है। इस विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने उसके अमृतधारी बेटे को अपने घर पर बुलाकर पीटा भी है। इस संबंधी वह कई बार पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा चुके हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बूटा सिंह ने चेतावनी देते कहा कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलता तब तक वह टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे।

किरत मजदूर यूनियन के प्रधान परमजीत सिंह सेखों ने कहा कि बूटा सिंह पिछले लंबे समय से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है। यदि पुलिस व सिविल प्रशासन ने मजदूर परिवार से धक्केशाही करने की कोशिश की तो इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

---------------------

दोनों पक्षों को बुलाया गया है : एसआइ

एसआइ बलतेज सिंह ने बताया कि बूटा सिंह ने जो जगह खरीदी थी, उसकी बजाए उसने अपना मकान किसी अन्य जमीन पर बना लिया है। जिस व्यक्ति की यह जमीन है, वह अपनी जमीन पर कब्जा लेना चाहता है। कुछ वर्ष पहले इनका आपसी समझौता भी हो गया था। तीन दिन पहले किसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया। दोनों पक्षों को मामला हल करने संबंधी बुलाया गया है।

-------- कानून के मुताबिक दंपती की मदद करेंगे : सरपंच

गांव नैणेवाल के सरपंच हरप्रीत सिंह ने कहा कि टंकी पर चढ़ने वाले गरीब दंपती का पिछले लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। वह व गांव के अन्य गणमान्य लोग कानून के मुताबिक दंपती की मदद करेंगे।

chat bot
आपका साथी