पेमेंट भेज दिजिए दस मिनट में चाइनीज डोर आपको मिल जाएगी

बस आप पेमेंट भेज दिजिए दस मिनट के बाद चाइनीज ड्रैगन डोर आपके पास डिलिवर हो जाएगीबस आप पेमेंट भेज दिजिए दस मिनट के बाद चाइनीज ड्रैगन डोर आपके पास डिलिवर हो जाएगीबस आप पेमेंट भेज दिजिए दस मिनट के बाद चाइनीज ड्रैगन डोर आपके पास डिलिवर हो जाएगीबस आप पेमेंट भेज दिजिए दस मिनट के बाद चाइनीज ड्रैगन डोर आपके पास डिलिवर हो जाएगी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 10:50 PM (IST)
पेमेंट भेज दिजिए दस मिनट में चाइनीज डोर आपको मिल जाएगी
पेमेंट भेज दिजिए दस मिनट में चाइनीज डोर आपको मिल जाएगी

हेमंत राजू, बरनाला

आम आदमी की जान ले रही ड्रैगन डोर की बिक्री शहर की प्रत्येक दुकान में हो रही है व दुकानदारों द्वारा इससे मोटी कमाई भी की जा रही है। कुछ दुकानदारों ने तो पुलिस कर्मचारियों से सेंटिग भी कर ली है कि आप डोर ले जाइए व उन्हें आराम से डोर बेचने दें व इस प्रकार यह डोर बेचने का खेल सरेआम चल रहा है। दुकानदारों ने यह डोर अपने घर, अपने साथ की दुकानों पर भी रखवा ली है व आप डोर मांगों व दुकानदार साथ वाली दुकान से डोर उठा कर आपको दे देगा। 400 रुपये वाला गट्टू अब 700 रुपये में मिलेगा। अगर आपके पास टाइम नही है तो बस आप पेमेंट भेज दीजिए, दस मिनट के बाद डोर आपके पास पहुंच जाएगी। जिला प्रशासन के आदेशों को मुंह चिड़ा रही यह डोर आसमान में पतंग को उड़ा रही है, पंरतु जिला प्रशासन व पुलिस इसकी बिक्री पर रोक लगाने में फेल साबित हो रहा है। परंतु अभी तक जिला पुलिस चाइनीज डोर की बिक्री करने के आरोप में 13 केस दर्ज कर अपनी जिम्मेवारी पूरी कर चुकी है। बंसत के लिए कर रखी है तैयारी

स्पेशल बंसत के लिए चाइनीज ड्रैगन डोर का व्यापार कुछ छोटे दुकानदार कर रहे हैं, क्योंकि 20 दिन का चाइनीज ड्रैगन डोर का काम धंधा करके मोटी कमाई हो जाती है व इस कारण कुछ युवा अपने स्कूटर की डिक्की में डोर रख कर ग्राहक तक पहुंचा रहे हैं व 400 रुपये वाला गट्टू खरीदकर अब आपकों 700 रुपये में बेच रहे हैं। ऐसे नए एजेंटों के बारे पुलिस को भी पता नहीं है व यह धंधा चल रहा है। पकड़े जाने पर 300 रुपये होता है जुर्माना

जिला प्रशासन के आदेश को नहीं मानने पर धारा 188 के तहत चाइनीज ड्रैगन डोर बेचने पर कोर्ट में केवल 300 रुपये तक जुर्माना ही होता है व इसकी जमानत थाने में ही हो जाती है, इस कारण दुकानदार इस चाइनीज ड्रैगन डोर को सरेआम ही बेच रहे है क्योंकि बड़ी सजा नही होने के कारण यह क्राइम खुल कर हो रहा हैं।

बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व सीनियर एडवोकेट शिवदर्शन कुमार शर्मा ने कहा कि जब तक इस चाइनीज ड्रैगन डोर बेचने पर क्राइम के लिए कम से कम पांच साल तक सजा तय नही की जाती तब तक यह क्राइम कुछ असामाजिक तत्व ऐसे ही करते रहेंगे क्योंकि 300 रुपये जुर्माना कोई बड़ी सजा नही है व यह डोर बेचने वाले प्रतिदिन ही कई तीन सौ रूपये कमा लेते हैं।

chat bot
आपका साथी