डेपो मुहिम के तहत आइजी व डिवीजनल कमिशनर ने किया दौरा

डेपो मुहिम के तहत आईजी व डिवीजनल कमिशनर ने किया दौराडेपो मुहिम के तहत आईजी व डिवीजनल कमिशनर ने किया दौराडेपो मुहिम के तहत आईजी व डिवीजनल कमिशनर ने किया दौरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 07:01 PM (IST)
डेपो मुहिम के तहत आइजी व डिवीजनल कमिशनर ने किया दौरा
डेपो मुहिम के तहत आइजी व डिवीजनल कमिशनर ने किया दौरा

संवाद सहयोगी, बरनाला : बुधवार को डेपो मुहिम के तहत दोपहर 12 बजे के करीब आइजी अमर ¨सह चाहल व डिवीजन कमिश्नर दीपइंद्र ¨सह रेस्ट हाऊस बरनाला पहुंच, जहां उनके द्वारा डेपो मुहिम को लेकर बरनाला में दौरा किया व जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से करीब 12 बजे से लेकर 2 बजे तक बैठक की गई।

इस अवसर पर आईजी व डिवीजनल कमिश्नर द्वारा डेपो मुहिम के तहत बंद कमरे में दो घंटे चली विभागीय बैठक दौरान एनआइसी कमरे में डीसी धर्मपाल गुप्ता, एसएसपी बरनाला हरजीत ¨सह, एडीसी रूही दुग्ग, एसडीएम संदीप कुमार, सिवल सर्जन डॉक्टर जुगल किशोर, डीएमसी डॉक्टर ज्योति कौशल, मनोरोग विशेज्ञ डॉक्टर प्रवेश कुमार, एपीआरओ ह¨रदर ¨सह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर डेपो मुहिम के तहत प्रदेश सरकार द्वारा चलाई नशा मुक्त मुहिम के तहत जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से बैठक की व डेपो की रिपोर्ट पर चर्चा की गई। साथ ही इस मुहिम के तहत अधिक से अधिक लोगों को नशामुक्त बनाने का संदेश दिया। डीसी धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि अगर कोई बी व्यक्ति आपके आस-पास नशे का आदि है व नशा करता है, तो उसका इलाज करवाया जाएं। अगर किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए परेशानी आ रही है, तो वह किसी भी जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी से संपर्क कर सकता है।  उन्होने कहा कि आप अपने नजदीकी सिविल अस्पताल के एसएमओ व सिवल सर्जन से भी उक्त समस्या के समाधान के लिए मिल सकते हैं।

chat bot
आपका साथी