मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल में हिदी सप्ताह मनाया

मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल में हिदी सप्ताह मनाया गया। स्कूल प्रिसिपल अन्नु शर्मा ने बताया कि मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल में 13 सितंबर से 18 सितंबर तक हिदी दिवस पर हिदी सप्ताह मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 03:42 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 03:42 PM (IST)
मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल में हिदी सप्ताह मनाया
मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल में हिदी सप्ताह मनाया

संवाद सहयोगी, बरनाला

मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल में हिदी सप्ताह मनाया गया। स्कूल प्रिसिपल अन्नु शर्मा ने बताया कि मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल में 13 सितंबर से 18 सितंबर तक हिदी दिवस पर हिदी सप्ताह मनाया गया। यह प्रोग्राम प्रिसिपल अन्नू शर्मा, कोआर्डिनेटर भावुकता शर्मा, एक्टीविटी इंचार्ज नवजोत कौर, हिदी टीचर आरती गोयल की देखरेख में करवाया गया। जिसकी शुरुआत सभा में प्रिसिपल अन्नु शर्मा शपथ ग्रहण समागम करवाकर की। विद्यार्थियों के हाउस वाइ•ा अग्नि, आकाश, जल, पृथ्वी बनाकर मुकाबले करवाए गए।

प्री-प्राइमरी विद्यार्थियों के लिए पाठ, गतिविधियों, कविता उच्चारण, रंग भरने, कहानी सुनने, व्यंजन रेलगाड़ी आदि मुकाबले करवाए गए। प्राइमरी स्तर के विद्यार्थियों के पाठ गतिविधियां सुलेख, शब्द निर्माण, कविता मुकाबले करवाए गए। मिडल स्तर के विद्यार्थियों के भाषण, वाद-विवाद, कवि दरबार, मुहावरे एक्ट, कविता उच्चारण मुकाबले करवाए गए। मुकाबले के दौरान स्कूल प्रिसिपल अन्नु शर्मा व भावुकता शर्मा ने जजों की भूमिका निभाई। भाषण मुकाबले के दौरान अरदास संधू, वितेसवीर सातवीं कक्षा ने पहला, सातवीं कक्षा के अनमोलप्रीत सिंह ने दूसरा, सातवीं कक्षा के ध्रूव बांसल, दिवांशी शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस तरह वाद-विवाद मुकाबले दौरान आकाश हाउस व जल हाउस ने पहला स्थान हासिल किया। कवि दरबार में आठवीं कक्षा की डेजी ने पहला, गुरकोमल सिंह, हरमनदीप कौर ने दूसरा, एशप्रीत कौर, जपनीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यार्थी हर्षत, दिलास, रूपम शर्मा को अवार्ड देकर सम्मानित किया। ------------------

बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में सुरक्षा नियम गतिविधि आयोजन संवाद सूत्र, बरनाला

स्थानीय बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए सुरक्षा नियम गतिविधि करवाई। बच्चों को समझाया कि हमें सड़क पर चलते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यदि लाल बत्ती का चिन्ह हो तो हमें रूक जाना चाहिए व हरी बत्ती होने पर चलना चाहिए। सड़क पर अधिक तेजी से वाहन नहीं चलाना चाहिए। कुछ बातों का ध्यान रखकर दुर्घटना से बचा जा सकता है। छोटे बच्चों को तीखी वस्तुओं से दूर रहना चाहिए।

chat bot
आपका साथी