हेपाटाइटस-बी की स्क्रीनिंग मुफ्त में होगी : सिविल सर्जन

बरनाला प्रदेश को हैपेटाइटस बीमारी से मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा नेशनल वायरल बीमारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 05:26 PM (IST)
हेपाटाइटस-बी की स्क्रीनिंग मुफ्त में होगी : सिविल सर्जन
हेपाटाइटस-बी की स्क्रीनिंग मुफ्त में होगी : सिविल सर्जन

जागरण संवाददाता, बरनाला : देश को हेपेटाइटस से मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार ने नेशनल वायरल हेपेटाइटिस को नियंत्रित करने का प्रोग्राम शुरू किया है। उक्त बात सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिला बरनाला व सब डिवीजन अस्पताल तपा में गर्भवती महिलाओं व हाई रिस्क ग्रुप थैलेसीमिया के मरीज, किडनी फेल होने के मरीज, इंट्रा वीनस ड्रग यूजर व जनरल ओपीडी के मरीजों की हेपेटाइटिस बी की बीमारी के लिए फ्री स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही पंजाब सरकार द्वारा सभी सरकारी जिलों के अस्पतालों में हेपेटाइटिस सी का टेस्ट व मुफ्त ईलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस-बी दूषित खून चढ़ाने व दूषित सूई के इस्तेमाल से होती है। इस रोग के लक्षण सामने आने पर व्यक्ति को अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी अस्पताल में जांच करवानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी