बरनाला में बारिश से सडकें बदहबाल

सुरेश शर्मा सोनू उप्पल बरनाला विगत सप्ताह से लगातार रिमझिम व रुक-रुककर बारिश हो रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 07:28 PM (IST)
बरनाला में बारिश से सडकें बदहबाल
बरनाला में बारिश से सडकें बदहबाल

सुरेश शर्मा, सोनू उप्पल, बरनाला : विगत सप्ताह से लगातार रिमझिम व रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं बारिश आफत बनकर दर्द दे रही है। शहर में बिन मौसम बारिश ने विकास की पोल खोलकर रख दी है। बस स्टैंड रोड, 16 एकड़, पीआरटीसी वर्कशाप रोड, मेन संघेडा रोड, संघेडा लिक रोड, बरनाला रायकोट रोड लोगों को दर्द देने लगा है। एसटीपी समेत शहर में विभिन्न विकास कार्य कछुआ चाल बनकर पिछले पांच साल से चल रहे हैं। शहर के अंदरूनी व बाहरी रोड खस्ताहाल हैं। गहरे गड्ढे व बिखरी बजरी के कारण वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।

एसटीपी के तहत तीन साल से संघेड़ा मेन रोड बंद है। बस चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बस चालकों को लुधियाना मालेरकोटला के रास्ते बरनाला रायकोट रोड से जाना पड़ रहा है, लेकिन वह भी एसटीपी की भेंट चढ़ने के कारण खस्ताहालत हो चुका है व लंबा जाम लगा रहता है। जिस कारण बस चालको दोनो तरफ से परेशानी झेल रहे है। क्योंकि एक तरफ मेन संघडा रोड बंद है, तो दूसरी तरफ रायकोट रोड टूटा व जाम में फंसा है। ऐसे में बस चालक बस स्टैंड रोड से बसें निकाल मनमर्जी पर उतर आए हैं जिस कारण बस स्टैंड रोड पर दोनों तरफ से बसों की आवाजाही से जाम लग रहा है।

------------------

एसटीपी के तहत सड़कों के निर्माण को लेकर टेंडर हो गए हैं। जल्द ही सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। -राजिदर गर्ग, एसडीओ, सीवरेज विभाग ------- मार्च तक नगर कौंसिल के अधीन आने वाली सड़कों का निर्माण करवा दिया जाएगा। --मनप्रीत सिंह, नगर कौंसिल के ईओ ट्रस्ट के अधीन सड़कों का टेंडर लगा दिया है। जैसे ही टेंडर हो जाएगा, तो निर्माण करवाया जाएगा। -ईओ, नगर सुधार ट्रस्ट

chat bot
आपका साथी