बारिश के बाद चार दिन से नहीं हुई पानी की निकासी

सोनू उप्पल, बरनाला बरनाला में बुधवार को दोपहर बाद हुई बारिश से नगर सुधार ट्रस्ट के समक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 04:41 PM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 04:41 PM (IST)
बारिश के बाद चार दिन से नहीं हुई पानी की निकासी
बारिश के बाद चार दिन से नहीं हुई पानी की निकासी

सोनू उप्पल, बरनाला

बरनाला में बुधवार को दोपहर बाद हुई बारिश से नगर सुधार ट्रस्ट के समक्ष जगह पर बनी झुग्गी झोपड़ियों में पानी भर गया है। जहां एक तरफ स्वच्छ भारत व प्रदेश सरकार की मुहिम मिशन तंदुरुस्त पंजाब मिशन के लेकर जिला प्रशासन व उनके अधिकारी बडे-बड़े दावे कर रहे है, वहीं दो दिनों से नगर सुधार ट्रस्ट के समक्ष जमा पानी की निकासी नहीं होने के कारण ट्रस्ट की कार्रवाई पर सवालिया प्रश्न उठ रहे हैं। जहां सेहत विभाग शहर में लारवा ढूंढने के दावे के साथ सैंपल भर रहा है, वहीं सरकारी विभागों में जमा पानी पर कभी भी रिपोर्ट या फिर सैंपल की बात सामने नहीं देखने को मिली। बताते चलें कि जहां सरकारी विभागों जैसे जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स की पार्किंग, एसडीएम दफ्तर समक्ष, काला महिर स्टेडियम में बने ट्रैक, थाना सदर में निकासी के अधूरे प्रबंधों से जलजमाव हो रहा है, वहीं खड़े पानी में डेंगू का लारवा भी पैदा हो रहा है। विभाग पानी की निकासी करवाना तो दूर परंतु जिला प्रशासन लारवा को खत्म करने के लिए दवा का छिड़काव करना भी जरूरी नहीं समझ रहा। इस संबंधी ईओ ट्रस्ट र¨वदर कुमार ने कहा कि वह आज किसी काम से बाहर गए हैं। समस्या से निजात की मांग

कॉलोनी निवासियों अश्वनी कुमार, राकेश टोनी, सोहन मित्तल, दीपक मित्तल, राम लाल बदरा ने कहा कि उन्हें समस्या से निजात दिलाई जाएं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के समक्ष जलभराव से जहां मच्छर पैदा होने से डेंगू फैलाने का भय बना हुआ है, वहीं बीमारियां भी फैल रही हैं। इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए। डीसी बोले- मैं शहर में नहीं हूं

इस संबंधी डीसी बरनाला धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि वह आज बरनाला में नहीं है व इसके लिए एसडीएम को ध्यानार्थ करवा दिया है व आप उनसे बात कर लें, परंतु एसडीएम से बात नहीं हो पाई।

chat bot
आपका साथी