अमनशांति को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

बरनाला सुप्रीम कोर्ट के सुनाए अयोध्या विवादित राम मंदिर फैसले के बाद फ्लैग मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 04:26 PM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 04:26 PM (IST)
अमनशांति को लेकर निकाला फ्लैग मार्च
अमनशांति को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

संवाद सहयोगी, बरनाला : सुप्रीम कोर्ट की तरफ से शनिवार को सुनाए अयोध्या विवादित राम मंदिर फैसले के बाद अलर्ट पर पुलिस प्रशासन द्वारा हर जगह पैनी नजर बनाए रखी गई। शहर में अमन शांति व आपसी भाईचारक सांझ को बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया, तो वहीं शहर में करीब 500 पुलिस जवानों को चप्पे पर तैनात किया गया। पीसीआर जवानों की गश्त को बढ़ाया गया। इसके साथ जिला बरनाला पुलिस द्वारा शहर बरनाला,कस्बा धनौला, सव-डिवीजन तपा, कस्बा महलकलां व कस्बा भदौड़ में गठित टीमों की तरफ से अमन शांति का संदेश देने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर में चल रहे धार्मिक समाजिक समारोह, मंदिर व मस्जिदों की सुरक्षा तुरंत बढ़ा जवानों को चौकस कर दिया है। शाम साढ़े 4 बजे एसएसपी बरनाला द्वारा प्रैस कांफ्रेस की गई, जिसमें पत्रकारों को अमन शांति बनाने की अपील गई।

एसएसपी बरनाला हरजीत सिंह द्वारा लोगों को आपसी भाईचारा कायम रखने व अमन शांति बनाए रखने की अपील की गई। उन्होने कहा कि शहर में चार से अधिक लोग एकत्रित ना हो। शहर में जलूस, जश्न व आदि ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित ना करें, जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा धर्म की सांझ को देखते अहम फैसला सुनाया व आप सभी अमन शांति बनाएं रखे।

chat bot
आपका साथी