महिला के कानों की बॉलियां झपटने वाले दो आरोपितों पर केस दर्ज

-अपडेट 2 नंबर फाइल---महिला के कानों की बालियां झपटने वाले दो नौसरबाजों पर केस दर्ज-अपडेट 2 नंबर फाइल---महिला के कानों की बालियां झपटने वाले दो नौसरबाजों पर केस दर्ज-अपडेट 2 नंबर फाइल---महिला के कानों की बालियां झपटने वाले दो नौसरबाजों पर केस दर्ज-अपडेट 2 नंबर फाइल---महिला के कानों की बालियां झपटने वाले दो नौसरबाजों पर केस दर्ज-अपडेट 2 नंबर फाइल---महिला के कानों की बालियां झपटने वाले दो नौसरबाजों पर केस दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 05:32 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 05:32 PM (IST)
महिला के कानों की बॉलियां झपटने वाले दो आरोपितों पर केस दर्ज
महिला के कानों की बॉलियां झपटने वाले दो आरोपितों पर केस दर्ज

संवाद सूत्र, बरनाला :

थाना सिटी वन बरनाला की पुलिस ने महिला के कानों की बालियां झपटने वाले दो नौसरबाजों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरु कर दी गई है। सहायक थानेदार सुरिंद्रपाल ¨सह ने बताया कि शिकायतकर्ता राज कुमार ¨सगला निवासी बरनाला ने बताया कि वह 1 सितंबर को प्रतिदिन की तरह अपनी पत्नी के साथ सुबह की सैर कर रहा था, तो दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार उसकी पत्नी निर्मला रानी के कानों में डाली सोने की बालियां झपट कर फरार हो गए। राज कुमार ने बताया कि घटना समय वह नौसरबाजों को जानता नहीं था, परन्तु बाद में पड़ताल दौरान उसे पता लगा कि झपटमार आरोपित हरप्रीत ¨सह व सतनाम ¨सह निवासी मोड़ मंडी (ब¨ठडा) थे। पुलिस ने राज कुमार के बयान के आधार पर दोनों आरोपितों पर केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी