बरनाला की मंडियों में पहुंचा गेहूं, आढ़ती नहीं करेंगे खरीद

जिला बरनाला की पांच मार्केट कमेटियों के तहत पक्के तौर पर 98 खरीद केंद्र बनाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 09:54 PM (IST)
बरनाला की मंडियों में पहुंचा गेहूं, आढ़ती नहीं करेंगे खरीद
बरनाला की मंडियों में पहुंचा गेहूं, आढ़ती नहीं करेंगे खरीद

हेमंत राजू, बरनाला : जिला बरनाला की पांच मार्केट कमेटियों के तहत पक्के तौर पर 98 खरीद केंद्र अस्थाई तौर पर 62 शैलरों को खरीद केंद्र बनाया गया है,जहां पर आज दस अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरु होगी। शुक्रवार को ही अनाज मंडी बरनाला में कुछ किसान अपनी गेहूं ले आए हैं। परंतु आढ़तिया एसोसिएशन ने केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए आज शनिवार से ही हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे में सरकार व आढ़तिया एसोसिएशन आमने सामने डट गए हैं।

आढ़तिया एसोसिएशन पंजाब के प्रधान विजय कालड़ा के नेतृत्व में आढ़तिया एसोसिएशन बरनाला के प्रधान अशोक मित्तल व धनौला के प्रधान जीवन बांसल ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार की किसान,आढ़तियां, मजदूर के खिलाफ अपनाई गई गलत नीतियों, तीन कृषि कानूनों को लागू करने, किसानों की जमीनों का संपूर्ण डाटा वेब पोर्टल पर अपलोड करने, नमी की मात्रा ग्यारह प्रतिशत करने के विरोध में आढ़तिए मंडियों में नही जाएंगे व गेहूं के खरीद प्रबंधों में हिस्सा नही लेंगे।

आढ़तिया एसोसिएशन बरनाला के साबका प्रधान इकबाल सिंह सरां ढि़ल्लों,साबका प्रधान कृष्ण बिटटू व साबका प्रधान सतीश चीमा ने कहा कि केन्द्र की किसान,मजदूर, आढि़तयों को खत्म करने पर तुली हुई है अब जब तक किसानों, मजदूरों, आढि़तयों के खिलाफ लाए गए काले कानून वापस नही होंगे तब तक कोई भी आढ़तियां किसी भी खरीद केन्द्र में नही जाएगा।

एसडीएम वरजीत वालिया ने बताया कि जिला मंडी बोर्ड द्वारा मंडियों में सैनेटाइजेशन के लिए सोडियम हाईप्रोक्लोराइड का छिड़काव करके खरीद केंद्रों में 30 गुना 30 की मार्किंग की गई है, उन्होंने किसानों से टोकन अनुसार ही फसल मंडियों में लाने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बरकरार रखने, हाथों की सफाई का ख्याल रखने की अपील की।

chat bot
आपका साथी