बरनाला में किसानों की भूख हड़ताल नौवें दिन भी रही जारी

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए किसानों ने रेलवे स्टेशन बरनाला पर भूख हड़ताल शुरू की हुई है जो सोमवार को नौवें दिन में शामिल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:58 PM (IST)
बरनाला में किसानों की भूख हड़ताल नौवें दिन भी रही जारी
बरनाला में किसानों की भूख हड़ताल नौवें दिन भी रही जारी

संवाद सहयोगी, बरनाला

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए किसानों ने रेलवे स्टेशन बरनाला पर भूख हड़ताल शुरू की हुई है, जो सोमवार को नौवें दिन में शामिल हो गई। गौर हो कि एक अक्टूबर से किसानों ने रेलवे स्टेशन पार्किग, आधार माल, बरनाला बाजाखाना रोड शापिग माल, धनौला, संघेड़ा, पेट्रोल पंप समेत बड़बर व महलकलां टोल प्लाजा, भाजपा के जिला प्रधान यादविदर शंटी के निवास समक्ष पक्का मोर्चा लगाया हुआ है। सोमवार को किसान संगठन के सदस्यों ने रोष जाहिर करते कहा कि चाहे कुछ भी हो वह केंद्र सरकार के कृषि कानून को रद करवा कर ही रहेंगे।

chat bot
आपका साथी