--जागरण इंपेक्ट-- एएसआइ की धमकी मामले में डीएसपी सिटी ने जांच शुरू की

संवाद सहयोगी बरनाला सीआइए स्टाफ हंडिआया के एएसआइ पर एक लाख के सोने के गहने हड़पने का आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:14 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:08 AM (IST)
--जागरण इंपेक्ट--
एएसआइ की धमकी मामले में डीएसपी सिटी ने जांच शुरू की
--जागरण इंपेक्ट-- एएसआइ की धमकी मामले में डीएसपी सिटी ने जांच शुरू की

संवाद सहयोगी, बरनाला :

सीआइए स्टाफ हंडिआया के एएसआइ पर एक लाख के सोने के गहने हड़पने समेत 20 हजार मांगने पर ना देने की सूरत के मामले को दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित करने के 24 घंटे बाद जांच शुरू हो गई है। हमने शीर्षक एएसआई पर आरोप, गहने पहले ले गया, चिट्टे के केस में फंसाने की दे रहा धमका 18 सितंबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद डीएसपी सिटी लखवीर सिंह टिवाना ने थाना सिटी-1 के प्रभारी रुपिदर पाल सिंह की ड्यूटी लगा जांच शुरु कर दी है व पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए दोनो पक्ष को बुला मामले की जांच करवाई जा रही है।

प्रकाश चंद बाल्मीक ने बताया कि उसका बेटा सूरज कुमार मोटरसाइकिल का काम करता है। उसकी दोस्ती सीआईए स्टाफ हंडिआया बरनाला के एएसआई जगदेव सिंह से हो गई। सूरज कुमार से पुत्रवधू के एक लाख के सोने चांदी के गहने खुद हड़प लिए। जिसके बाद अब गहने व रुपये वापिस देने पर एएसआई की धमकियों से डरा उसका बेटा एक सप्ताह से लापता है।

एएसआइ जगदेव सिंह ने कहा कि मैंने कोई धमकी नहीं दी है। न ही रुपये व गहने हड़पे हैं। उस पर लगे आरोप झूठे है। जबकि रुपया तो 25 हजार मैंने लेना है।

chat bot
आपका साथी