दशहरे को लेकर सुरक्षा में तैनात रहेंगे 800 पुलिस के जवान

जिला पुलिस प्रशासन बरनाला ने दशहरा मेला को सुरक्षा इंतजाम के मद्देनजर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 04:28 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 04:28 PM (IST)
दशहरे को लेकर सुरक्षा में तैनात रहेंगे 800 पुलिस के जवान
दशहरे को लेकर सुरक्षा में तैनात रहेंगे 800 पुलिस के जवान

संवाद सहयोगी, बरनाला : जिला बरनाला में धनौला, धौला, हंडिआया, ठुल्लीवाल, तपा व बरनाला में आज ¨हदुओं के पवित्र त्योहार दशहरा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन बरनाला द्वारा दशहरा मेला की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवाए गए है। जिला बरनाला के अंदर सुरक्षा के मद्देनजर 800 पुलिस जवान, 10 एसपी व डीएसपी रैक के अधिकारी, सीआईडी स्टाफ, स्पेशल टास्क फोर्स व इंटेलीजेंस फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं, वहीं शहर की सुरक्षा के मद्देनजर पैनी नजर के लिए शहर के लिए 14 चौक जिसमें आईटीआई चौक, सेखा चौक, संघेड़ा चौक, ठीकरीवाला चौक, तर्कशील चौंक, बाजाखाना चौंक, खुड्डी चौक, कचहरी चौक, हंडिआया चौक, फरवाही चौक, धनौला रोड अंडरब्रिज, बाल्मीकि चौक, नेहरू चौंक व गड्डा खाना चौंक में 49 हाई डेफीनेशन सीसीटीवी कैमरे को चालू करवाया गया है। सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन करके संबंधी थाना व चौकी में एलईडी पर डीवीआर की मदद से हर हरकत को रिकार्ड करेंगें।

इस अवसर पर एसएसपी बरनाला ने कहा कि उनके द्वारा बरनाला में डीएसपी डी सुरजीत ¨सह धनोआ की ड्यूटी शोभा यात्रा व दशहरा ग्राउंड, डीएसपी बरनाला राजेश कुमार छिब्बर को दशहरा ग्राउंड में बनाए गए पुतलों के पास, डीएसपी कंट्रोल रूम को शहर में पैनी नजर रखने पर लगाया गया है। इसके साथ ही उनके द्वारा ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के 12 जवानों व 25 पीसीआर जवानों के साथ 250 पुलिस कर्मचारियों को बरनाला में तैनात किया गया है। इसके साथ ही महलकलां में डीएसपी महलकला र¨वदर ¨सह, थाना महलकलां के प्रभारी प्रगट ¨सह सहित 50 पुलिस जवान तैनात है। तपा में डीएसपी ते¨जदर ¨सह, थाना तपा के प्रभारी सु¨रदर ¨सह सहित 50 पुलिस जवान तैनात है। धनौला में थाना धनौला के प्रभारी नैब ¨सह सहित 50 पुलिस जवान तैनात है। ठुल्लीवाल में थाना ठुल्लीवाल के प्रभारी सरदारा ¨सह सहित 50 पुलिस जवान तैनात है। हंडिआया में थाना सदर के प्रभारी कुलदीप ¨सह सहित 50 पुलिस जवान तैनात है। शहर में इस तरह रहेगा ट्रैफिक रूट

दशहरा मेला के चलते हंडिआया बाजार में जाने वाले लोगों को सदर बाजार व गलियों में से निकाला जाएगा। सदर बाजार से जाने वाले राहगिरों व वाहन चालकों को फरवाही बाजार व सदर बाजार की दूसरी साइड़ को ¨सगल करके अप डाउन कर दिया जाएगा। इसी तरह बाल्मीकि चौक, 22 एकड़ से फव्वारा चौक में वाहनों की एंट्री रोक दी गई है।

chat bot
आपका साथी