डीईओ एलिमेंट्री ने डीडीपीओ पर लगाया परेशान करने का आरोप

बरनाला लोकसभा चुनाव हलका संगरूर में चुनाव को लेकर लगाई गई डयूटी में एरो वन के पद पर डीईओ एलिमेंट्री मनिद्र कौर ने डीडीपीओ पर जानबूझकर मानसिक रूप से तंग परेशान करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित मनिद्र कौर ने कहा कि उसका पति ब्रेन में पानी भरने के कारण घर में इलाजधीन है जिस कारण उन्हें उनका भी ध्यान रखना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 07:08 PM (IST)
डीईओ एलिमेंट्री ने डीडीपीओ पर लगाया परेशान करने का आरोप
डीईओ एलिमेंट्री ने डीडीपीओ पर लगाया परेशान करने का आरोप

संवाद सहयोगी, बरनाला : लोकसभा चुनाव हलका संगरूर में चुनाव को लेकर लगाई गई ड्यूटी में एरो वन के पद पर डीईओ एलीमेंट्री मनिद्र कौर ने डीडीपीओ पर जानबूझकर मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगाएं।

पीड़ित मनिद्र कौर ने कहा कि मेरे पति ब्रेन में पानी भरने के कारण घर में उपचाराधीन हैं, जिस कारण उन्हें उनका भी ध्यान रखना पड़ रहा है। लेकिन विगत एक माह से इलेक्शन की ड्यूटी के कारण वह अपने घर नहीं गई व उसके पति की दवा खत्म हो चुकी थी, जिस दिन वह अपने पति का बठिडा में पता लेने व दवा के लिए पहुंची तो डीडीपीओ ने जानबूझकर फोन लगा आधे घंटे में बरनाला पहुंचने के लिए कहा। जबकि वह डीडीपीओ को दवा के मामले में बता कर गई थी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा चुनाव आयोग को उक्त मामले की लिखित शिकायत भी की है। डीईओ एलीमेंट्री मनिद्र कौर ने बताया कि डीडीपीओ संजीव कुमार ने मुझे जानबूझकर परेशान किया है व उसे मानसिक रूप से तंग किया है। तो वहीं उसने उसके पदभार की इज्जत ना रखते हुए अन्य कर्मचारियों के आगे भी उसको जलील कर बेइज्जत किया है व अपने स्टाफ के आगे मेरी बेइज्जती करता रहा है। उसने बताया कि उसको डिस्क परेशानी के चलते परेशानी है, लेकिन फिर भी वह अपनी ड्यूटी तनदेही से करती रही है। लेकिन डीडीपीओ ने उसको दवा तक नहीं लेकर आने दिया व उसको जानबूझकर किसी न किसी काम में अटका काम करवाता रहा। डीईओ एलीमेंट्री ने बताया कि उसने अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिया, लेकिन उसने तंग परेशान करने के लिए डीसी बरनाला की तरफ से मार्क एप्लीकेशन को भी दरकिनार कर जिला चुनाव अफसर के आदेशों की धज्जियां उठाई व ना ही उसको इलेक्शन कमिशन ऑफ पंजाब को भेजा। डीडीपीओ बोले कुर्सी से खड़े हो जाओ

डिस्क परेशानी के चलते जब वह कुर्सी पर थोड़ी देर आराम के लिए बैठ गई, तो डीडीपीओ ने बदतमीजी से उसे कहा कि कुर्सी से खड़े हो जाओ। जब कि वह अपनी ड्यूटी व काम को खत्म कर कुछ मिनट के लिए परेशानी के चलते बैठी थी, लेकिन डीडीपीओ ने न तो महिला व न ही जिला अधिकारी की इज्जत रखी, न ही परेशानी को देखते हुए उसकी कोई लिहाज बल्कि रात को भी देर रात तक उनको ड्यूटी पर काम करवाते रहे। मैंने नहीं किया किसी को परेशान : डीडीपीओ

डीडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि डीईओ एलीमेंट्री मनिद्र कौर बेबुनियाद दोष लगा रही है। जबकि चुनाव में डीईओ की ड्यूटी एरो वन रैंक पर लगी थी, जो सीईओ पंजाब द्वारा ही काटी जा सकती है। उसको न डीसी और न ही वह काट सकते हैं।

जल्द की जाएगी कार्रवाई : डीसी

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने कहा कि उनके द्वारा उक्त मामले में जांच की जा रही है। जैसे ही किसी का दोष साबित होगा तो बनती कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी