ज्वालाजी की ज्योति लेने के लिए जत्था आज होगा रवाना

बरनाला श्री कृष्णा पंचायती मंदिर हंडिआया बाजार में नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता के लिए ज्योति लाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:30 AM (IST)
ज्वालाजी की ज्योति लेने के लिए जत्था आज होगा रवाना
ज्वालाजी की ज्योति लेने के लिए जत्था आज होगा रवाना

संवाद सहयोगी, बरनाला : श्री कृष्णा पंचायती मंदिर हंडिआया बाजार में नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता ज्वाला जी की ज्योति लेने के लिए भारतीय सनातन धर्म महावीर दल के सदस्य 27 सितंबर को मंदिर से ज्वाला जी के लिए रवाना होगें, जो 28 सितंबर की शाम अखंड ज्योति को मंदिर श्री दुर्गा माता भवन में स्थापित करेंगे। दल के अध्यक्ष राजीव मित्तल ने बताया कि कल 22 एकड़ चौंक से शाम 5 बजे शोभायात्रा द्वारा शहर के विभिन्न बाजारों सदर बाजार, हंडिआया बाजार में से होतो हुए माता ज्वाला जी की अखंड ज्योति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा, जिसका 29 सितंबर पहले नवरात्र श्रद्धालूओं को वितरन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालू नवरात्रों में मंदिर में होने वाली सुबह

व रात्रि की पूजा, नव कंजक के लिए प्रसाद आदि की सेवा करना चाहता है मंदिर में दल के सदस्यों से संपर्क कर सकता है। महावीर दल द्वारा नवरात्रों के अवसर पर कंजकों व श्रद्धालू के लिए विभिन्न प्रकार का प्रसाद बाटा जाएगा। इस अवसर पर सुशील कुमार शीली, राज कुमार, सुभाष गर्ग, सुरेश कुमार, संदीप कुमार मोदी, केवल काला, सुरिंदर बंटी, मनाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी