अदालत ने तीन व्यक्तियों को किया भगौड़ा करार,केस दर्ज

बरनाला थाना सिटी-2 की पुलिस ने अदालत के आदेश पर तीन व्यक्तियों को भगौड़ा करर दे केस दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 04:32 PM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 04:32 PM (IST)
अदालत ने तीन व्यक्तियों को किया भगौड़ा करार,केस दर्ज
अदालत ने तीन व्यक्तियों को किया भगौड़ा करार,केस दर्ज

संवाद सूत्र, बरनाला :

थाना सिटी-2 की पुलिस ने अदालत के आदेश पर तीन व्यक्तियों को भगोड़ा करार देने के मामले में तीनों पर केस दर्ज किया है, जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। सहायक थानेदार धर्मपाल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जसपाल सिंह फीलिग स्टेशन बरनाला की शिकायत के आधार पर गुरप्रीत सिंह निवासी जगजीतपुरा के खिलाफ पेट्रोल डलवा खाली चेक देने के मामले में केस चल रहा है, जिसमें गुरप्रीत सिंह की तरफ से अदालत में पेश नहीं होने की सूरत में जज अमरिदरपाल सिंह की अदालत ने उसको भगोड़ा करार दे दिया था। पुलिस ने गुरप्रीत सिंह निवासी जगजीतपुरा के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। दूसरे केस में सहायक थानेदार हरविदर सिंह ने बताया कि स्टैंडर्ड कारपोरेशन हंडिआया द्वारा गुरप्रीत सिंह व सुरिदर सिंह केयर आफ न्यू किसान ट्रेक्टर सनौर चौक पटियाला द्वारा खाली चेक देने के मामले में केस चल रहा है, जिसमें दोनो को अदालत में पेश नहीं होने पर जज अमरिदरपाल सिंह अदालत ने उसको भगोड़ा करार दे दिया था। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों पर केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

chat bot
आपका साथी