निजी भवन में होर्डिंग कौंसिल को लगाया जा रहा चूना

बरनाला शहर में नगर कौंसिल की तरफ से विज्ञापन संबंधी 22 यूनीपोल बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:08 AM (IST)
निजी भवन में होर्डिंग कौंसिल को लगाया जा रहा चूना
निजी भवन में होर्डिंग कौंसिल को लगाया जा रहा चूना

संवाद सहयोगी, बरनाला : शहर में नगर कौंसिल की तरफ से विज्ञापन संबंधी 22 यूनीपोल बनाए गए हैं, इसके साथ स्ट्रीट लाइट पोल से लेकर अन्य जगहों पर सरकारी फीस भरकर विज्ञापन की मंजूरी का प्रावधान बनाया गया है। परंतु शहर में लोगों द्वारा अपने निजी इमारतों की छतों पर अवैध रूप से होर्डिंग लगा मोटी कमाई की जा रही है व नगर कौंसिल को हर माह हजारों का चुना लगाया जा रहा है। लेकिन शहर में नगर कौंसिल के अधिकारियों की आंखों के समक्ष चल रहे इस गैर कानूनी व्यापार को रोकने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है व उक्त मामले में आंखे मूंद ली जाती है।

एक होर्डिंग बोर्ड पर 10 हजार की कमाई

गौर हो कि शहर में सरकारी यूनीपोल पर विज्ञापन का खर्च कम है व एक माह का पांच हजार का खर्च है, परंतु निजी भवनों पर इसका खर्च विज्ञापन दाता करीब 10 हजार हर माह दे रहा है। क्योकि यह होर्डिंग शहर के आरओबी वाली छतों, चौक चौराहो से लेकर मुख्य चौक नजदीक लगे हैं। नगर कौंसिल के ईओ सतीश गर्ग ने कहा कि उनके द्वारा नगर कौंसिल सुपरिंटेंडेंट की ड्यूटी लगवा चैक करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी