एक बाइक पर सवार थे नगर कौंसिल भदौड़ के चार सफाई कर्मी, खंबे से टकराए, तीन की मौत

नगर कौंसिल भदौड़ में काम करने वाले चार कच्चे सफाईकर्मियों में से तीन की सड़क हादसे में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 06:29 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 06:29 PM (IST)
एक बाइक पर सवार थे नगर कौंसिल भदौड़ के चार सफाई कर्मी, खंबे से टकराए, तीन की मौत
एक बाइक पर सवार थे नगर कौंसिल भदौड़ के चार सफाई कर्मी, खंबे से टकराए, तीन की मौत

संवाद सूत्र, भदौड़ (बरनाला)

नगर कौंसिल भदौड़ में काम करने वाले चार कच्चे सफाईकर्मियों में से तीन की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक कर्मचारी गंभीर घायल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कस्बा भदौड़-बरनाला रोड पर चारों कर्मचारी एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक बेकाबू हो गई व बिजली के खंबे से जा टकराई। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई व एक गंभीर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल बरनाला लाया गया है।

35 वर्षीय घायल युवक मुरारी लाल पुत्र रमेश कुमार निवासी फुलोवाल भदौड़ ने बताया कि वीरवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह व बीर सिंह पुत्र इन्द्र सिंह, सुरिदर कुमार पुत्र प्रकाश चंद व समाउल पुत्र चरन दास निवासी भदौड़ हीरो होंडा सीडी डीलेक्स पीबी-19-टी-7248 पर सवार होकर उसे गांव फुलोवाल से लेकर भदौड़ वापस लौट रहे थे। बरनाला-भदौड़ रोड पर कोठी बीड़ रास्ते पर जाते हुए एक किसान ने लोहे की पानी की पाइप को सड़क पर डालकर उस पर मिट्टी डाली हुई थी।इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया व बाइक सीधी खंबे से जा टकराई। थाना भदौड़ के प्रभारी इंस्पेक्टर मनीश कुमार ने बताया कि मुरारी लाल के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी