नगर कौंसिल ने कूड़ा डंप उठवा करवाई सफाई

जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अधीन स्वच्छता का प्रयास जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 03:58 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 03:58 PM (IST)
नगर कौंसिल ने कूड़ा डंप उठवा करवाई सफाई
नगर कौंसिल ने कूड़ा डंप उठवा करवाई सफाई

संवाद सूत्र, बरनाला : जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अधीन स्वच्छता का प्रयास जारी है। इसके चलते डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका व एसडीएम वरजीत वालिया के नेतृत्व में नगर कौंसिल बरनाला द्वारा शहर में जहां कूड़ा डंप थे वहां पर डंप उठवाकर सफाई करवा दी गई। इसके साथ लोगों को चेन की सांस मिली है। डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने बताया कि जिले में स्वच्छता व अच्छी रैंकिंग हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर की अहम पांच जगहों पर जहां पर कूड़ा डंप की वजह से लोगों को परेशानी आ रही थी, उन जगहों से कूड़ा उठवा सफाई करवा दी गई है। आने वाले दिनों में अन्य बाकी बची जगहों पर भी सफाई करवा दी जाएगी। उन्होंने शहर निवासियों को अपील की कि वे नगर कौंसिल की मुहिम में सहयोग दें व अपने घर का गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग रखें ताकि उनका सही प्रबंध किया जा सके।

-------------

बरनाला के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में कूड़ा डंपिग प्वाइंट हटाए गए हैं। हंडिआया चौंक में कूड़े के पुराने ढेर हटवाकर पौधे लगाए गए हैं, जहां पार्क बनने के साथ हरियावल मुहिम को प्रोत्साहन मिलेगा।

-वरजीत वालिया, एसडीएम।

chat bot
आपका साथी