दस्तावेजों की कमी के कारण नहीं रोका जाएगा दाखिला: डीईओ

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिलों में इजाफा के उद्देश्य से गांवों व शहरों में दाखिला जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:28 PM (IST)
दस्तावेजों की कमी के कारण नहीं रोका जाएगा दाखिला: डीईओ
दस्तावेजों की कमी के कारण नहीं रोका जाएगा दाखिला: डीईओ

संवाद सहयोगी, बरनाला

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिलों में इजाफा के उद्देश्य से गांवों व शहरों में दाखिला जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। विद्यार्थियों के लिए दाखिला प्रक्रिया भी बेहद आसान कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर, उप जिला शिक्षा अधिकारी हरकंवलजीत कौर व उप जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंटरी वसुंधरा कपिला ने बताया कि विभाग द्वारा जारी पत्र अनुसार सरकारी स्कूल में दाखिला लेने के किसी भी इच्छुक विद्यार्थी को महज दस्तावेजों की कमी के चलते दाखिला देने से इंकार नहीं किया जाएगा। अभिभावकों को सरकारी स्कूल में अपने बच्चे के दाखिले संबंधी एक एप्लीकेशन देनी होगी। इच्छुक विद्यार्थी स्कूल को केवल अपना आधार कार्ड देना होगा। आधार नंबर से ही विद्यार्थी की पूरी जानकारी ई-पंजाब पोर्टल से चैक की जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी