पत्नी व बेटे को अगवा करने पर अज्ञात पर केस दर्ज

पुलिस थाना ठुल्लीवाल ने पति के बयान पर उसकी पत्नी व 13 वर्षीय बेटे को अगवा करने व छिपाकर रखने के आरोप में अज्ञात आरोपित पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:04 PM (IST)
पत्नी व बेटे को अगवा करने पर अज्ञात पर केस दर्ज
पत्नी व बेटे को अगवा करने पर अज्ञात पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, बरनाला

पुलिस थाना ठुल्लीवाल ने पति के बयान पर उसकी पत्नी व 13 वर्षीय बेटे को अगवा करने व छिपाकर रखने के आरोप में अज्ञात आरोपित पर केस दर्ज किया है। एएसआइ मनजीत सिंह ने बताया कि जिले के गांव सहौर के रहने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ पीता ने बताया कि उसकी पत्नी वीरपाल व 13 वर्षीय बेटा अमरपाल कई दिनों से घर से गायब हैं। उसे आशंका है कि किसी ने उसे अगवा कर रखा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपित पर केस दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ------------------------ मोबाइल छीनने वाला लुटेरा काबू

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

पुलिस थाना तपा की पुलिस ने मोबाइल छीनकर फरार होने के आरोप में एक युवक पर केस दर्ज किया है। पुलिस थाना तपा के एएसआइ गुरदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित जसविदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि वह ताजोके रोड से राइस मिल से वापस आ रहा था। वह मोबाइल फोन बातें करता हुआ आ रहा था। अचानक ही एक्टिवा पर सवार एक युवक हरप्रीत सिंह टीटू उर्फ बिल्ला निवासी तपा आया व उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। उसने लुटेरे का पीछा करके उसके एक्टिवा का नंबर पढ़ लिया था। पुलिस ने एक्टिवा के नंबर की पड़ताल करके हरप्रीत सिंह टीटू उर्फ बिल्ला निवासी तपा पर केस दर्ज करके उसे काबू कर लिया।

----------------------

15 बोतल देसी शराब सहित एक काबू

जासं, बरनाला : सीआइए पुलिस बरनाला ने एक आरोपित को 15 बोतल शराब देसी केनी सहित काबू करके केस दर्ज कर लिया हैं। सीआइए पुलिस बरनाला के एएसआइ नैब सिंह ने बताया कि बस स्टैंड बरनाला की बैकसाइड पर काला सिंह से पुलिस पार्टी ने एक प्लास्टिक की कैनी में करीब 15 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की।

chat bot
आपका साथी